Wednesday, April 7, 2010

उत्तर अमरीका भूखंड का सबसे घनी आबादी वाला प्रांत केलीफोर्नीया है --- चलिए सैर पर


उत्तर अमरीका भूखंड का सबसे घनी आबादी वाला प्रांत केलीफोर्नीया है -
  • केलीफोर्नीया प्रांत , उत्तर अमेरीका के पश्चिम किनारे पर का अति विशाल भूभाग है
    जिसका एक किनारा इस पृथ्वी के शायद सबसे रमणीय स्थान कि सूची में ,
    पहले ५ में गिना जाएगा -- केलीफोर्नीया प्रांत की
    राजधानी सेक्रीमंटो है --
    केलिफोर्निया प्रांत की सीमा से सटे अन्य प्रांत हैं --
    • बाजा कैलिफोर्निया
    • एरिजोना प्रांत
    • नेवेडा प्रांत
    • रेगन प्रांत
    • अब कुछ बातें केलीफोर्नीया प्रांत की बारे में और जान लें --
  • पक्षी : कैलिफोर्निया क्वेल (Callipepla californica)
  • रंग : नीला आकाश के लिए और सुनहरा = Gold , (४९ खनिज ढूढने वालों ने पहाडीयों में सोना खोज निकाला )
  • Dance: West Coast Swing : पश्चिमी स्वींग
  • Fish: Golden trout : सुनहरी ट्राऊट मछली (Oncorhynchus mykiss aguabonita) (fresh water),
  • Garibaldi (Hypsypops rubicundus) (salt water)
  • Flags:
  • Flower: California poppy : अफीम का फूल (Eschsholzia californica)
  • Folk dance: Square Dance
  • Fossil: Saber-toothed cat (Smilodon californicus)
  • Gemstone: Benitoite
  • Gold Rush Ghost Town: Bodie
  • Grass: Purple Needlegrass (Nassella pulchra)
  • Historical Society: California Historical Society
  • Insect: California dogface butterfly (Colias eurydice)
  • License plate: "White with "California" in a red script across the top."
  • Mammal: Grizzly bear (Ursus californicus)
  • Marine mammal: Gray whale (Eschrichtius robustus)
  • Military Museum: California State Military Museum
  • Mineral: Gold
  • Motto: Eureka
  • Nicknames: Golden State (official), El Dorado State, Golden West, Grape State,
  • Land of Milk and Honey, Land of Fruits and Nuts (derisive),
  • Entertainment State, Land of the Fires, Movie State etc
  • Poet Laureate: Carol Muske-Dukes Prehistoric artifact: Chipped stone bear Reptile: Desert tortoise (gopherus agassizi) Rock: Serpentine
  • Seal: The Seal of California:राज्य का चिन्ह इन सारे प्रतीकों को मिलाकर बनाया गया है
    रोम की प्राचीन देवी मिनर्वा , केलिफोर्निया का ग्रीज्ली भालू अंगूर की बेल की पत्ते खाता हुआ, ( वाइन उत्पादन का चिन्ह )
    घेऊं की बालियाँ ( जो खेती बाडी की निशानी है ), खनिज उत्पादक ( जो सोना ढूंढ निकालते हैं ) उनका चिन्ह, समुद्री जहाज (जो केलीफोर्नीया
    बंदरगाह की वर्चस्व का प्रतीक है ) ,
    सान फ्रान्सीसको का समुद्री किनारा और
    सेक्रीमंटो
    नदी
    Silvery water of Pacific Ocean :
  • The phrase "Eureka," meaning "I have found it!" is the California state motto."
  • Silver Rush Ghost Town: Calico
  • Slogan: Find Yourself Here
  • Soil: San Joaquin
  • Song: I Love You, California
  • जहाज : कैलिफ़ोर्नियन (स्कूनर )
  • Tartan: California State Tartan
  • Theater: Pasadena Playhouse
  • Tree: Sequoia (California redwood):
  • Sequoiadendron giganteum (Giant Sequoia),
  • Sequoia sempervirens (Coast Redwood)
  • United States quarter dollar - California 2005: California quarter, reverse side, 2005.jpg
Population बस्ती :-------------------> Ranked 1st in the US

Total -------------------------------->
३६ ,९६१ ,६६४ (२००९ est.)[2]
३३ ,८७१ ,६४८ (२००० )

Density : घनता------------------>
२३४ .४ /sq mi (90.49/km2)
Ranked 11th in the US

Median income :औसत आय --->

US$५४ ,३८५ (11th)

केलीफोर्नीया प्रांत , उत्तर अमेरीका के पश्चिम किनारे पर का अति विशाल भूभाग है -
- केलिफोर्निया प्रांत का भौगोलिक स्थान , उत्तर अमरीकी नक़्शे में , लाल रंग वाला भू भाग है

दुसरे प्रमुख शहर सेन फ्रान्सीसको, सेन डीयागो, सानता बारबरा, लॉन्ग बीच, पाम स्प्रिंग, संता क्र्यूज़ ,
सान लुईस ओबीस्पो और लोस - एंजिलिस हैं.
अमरीका के हर छोटे या बड़े शहर की राज्य - व्यवस्था, नियंत्रित ढंग से की जाती है -
उदाहरणार्थ ये लिंक देखिये ,
सान लुईस ओबीस्पो शहर की अपनी अलग वेब साईट कितनी सारी सुविधाएं व जानकारियाँ देती है
लोस - एंजिलिस शहर विश्व प्रसिध्ध है " होलीवुड " के लिए ! ( जो चित्रपट निर्माण के लिए , मशहूर है )
फिल्म के लिए, सूरज की रोशनी, स्वच्छ हवा , पहाड़, समुद्र , रेगिस्तान, बड़े बड़े वृक्ष, बाग़ बगीचे,
वन्य प्रांत ये सभी आवश्यक है और लोस - एंजिलिस शहर के आस पास ये सभी कुदरती तौर से मौजूद है
यही एक मुख्य कारण था के फिल्म व्यवसाय, न्यू - योर्क के बजाय , यहां विकसित हुआ -
हम हाल इसी मनोरम प्रांत की यात्रा पर गये हुए थे -
- १९७४, '७५, से '७६ तक, मैं और , मेरे पति दीपक जी हीं , कई बरसों पहले रहे हैं
( जब् वे एम् बी ए. की शिक्षा ले रहे थे -)
तब हमारी संतान भी नहीं थीं और हम ने केलीफोर्निया प्रांत, एक छोर से दूजे तक, घूम घाम कर ,
देखा था -

उसके बाद, १९८९ में, पुनः अमरीका वास आरम्भ हुआ और इस बार हम पूर्व के प्रान्तों में रहे -
न्यू - योर्क के J.F.K. / जे. ऍफ़ के इंटर्नेशनल हवाई अड्डे पे उतर कर, अपार मानव समुदाय की भीड़ में,
हम भी एक प्रवासी भारतीय बने और फिर हमें , ' अप्रवासी भारतीय ' का दर्जा मिला !

न्यू जर्सी, प्रान्त में भी कुछ समय रुके - होबोकन शहर के पास समुद्र है और दूसरी ओर मेन्हात्टन की
गगनचुम्बी विशाल अट्टालिकाएं , बिखरी दीखलाई देतीं हैं .
वहां २ महीने बिताये फिर , पेंस्लेविनीया प्रांत की राजधानी हेरीसबर्ग में कुछ वर्ष रहे
( जहां मेरे बच्चे स्कूल में पढ़ते रहे )
बिटिया सिंदुर लोस - एंजिलिस पढाई करने ,( आगे की शिक्षा लेने ) चली गयी
तब बेटे सोपान को लेकर हम ओहायो प्रांत के सीनसीनाटी शहर में स्थायी हुए --
अब सोपान भी लोस - एंजिलिस में कार्यरत है -
हमारे समधी , केलीफोर्निया से सटे एरीजोना प्रांत में कई बरसों से रहते हैं
वहां भी उनसे मिलने गये -- और अब फिर ओहायो लौट आये हैं -

केलिफोर्निया में जन्मे प्रमुख व्यक्तियों की सूची :
पहले भी केलिफोर्निया की यात्राएं हुईं हैं -
उनके बारे में मैं भी लिखा है - देखिएगा --

लोस एंजिलिस शहर :


" अनफोर्गेटेबल "

गेटी म्युझीयम, केलीफोर्नीया प्राँत :