Sunday, April 10, 2011

सागुराओ का प्रश्न

सागुराओ का प्रश्न
______________
पहचानो , तो मैं कौन हूँ ?
' मोजावी ' रण की शान हूँ !
मरू - भूमि की आन हूँ -
रेतीले रेगिस्तान का प्राण हूँ !
अग्नि पोषित मरुतों का वरदान हूँ !
कायदों से सुरक्षित व्यवधान हूँ !
सूखे अंतस्तल का आह्वान हूँ !
जिजीविषा का संचित मान हूँ !
निर्जन में हरियाली का एक मात्र स्थान हूँ !
सन्नाटों की परतों में छिपा , गान हूँ !
मानव मन की आशाओं का यान हूँ !
धरती माँ के आँगन का धनमान हूँ !
सब पर प्रेम लुटाता कुदरत का संविधान हूँ !
बतलाओ
....................................................
मैं कौन हूँ ?
Ans:
" ऐरिजोना " के मोजावी रेगिस्तान का सागुराओ कैक्टस , महान हूँ !
http://www.yosemitepark.com/

योसोमेटी वेली : अमरीका का पश्चम दिशा में स्थित : पर्यटन स्थल : तस्वीरों में ...

Reply



योसोमेटी वेली : अमरीका का पश्चम दिशा में स्थित : पर्यटन स्थल : तस्वीरों में ...
मर्सड नदी की धारा यासोमेटी परबत कंदराओं के मध्य बहती हुई देखते ही आपको भारत का कुलु मनाली या कश्मीर याद आ जाएगा !
वैसा ही द्रश्य मानस पटल पर झलक जाएगा देखिये द्रश्य - १

द्रश्य - २
एक पाषाण शिखर : जिसे " एल कपितान " का नाम मिला हुआ है और सदा धुंध के बादलों से जिसका समतल शिखर आच्छादित रहता है
-- देखें
एल कपितान

ऊंचे घने पाइन के वृक्ष देवदारों से दीखलाई पड़ते हैं जिनके मध्य से जल प्रपात की धारा दीखलाई देती है जो मध्य तक झरने के बाद बर्फ में तब्दील हो जाती है . देखें द्रश्य - ३