Sunday, August 19, 2007

उन्मुक्त जी की इच्छा थी कि नाग देवता पर फिल्माये गये नृत्य देखेँ जायेँ -तो लीजिये ..ये रहे लिन्क

शेष नाग की शैया पर लेटे हुए महा विष्णु की प्राचीन प्रतिमा
शिवलिँगम्`
नागिन फिल्म के गीत मन मेँ गूँज रहे हैँ - " मन डोले मेरा तन डोले रे मेरे दिल का गया करार रे ये कौन बजाये बाँसुरिया "
http://www.youtube.com/watch?v=Uz4vSIgJ7MM
और श्रीदेवी की छवि मन पटल पर उपस्थित हो गयी -- नगीना मेँ नीली , हरी आँखोँ के लेन्स लगाये , सँपेरे बने अमरीश पुरी को गुस्से से फूँफकारती हुई, डराती हुई लहराती हुई , नाचते हुए, लता जी के स्वर मेँ गाती हुई जादूभरी नागिन " मैँ तेरी दुशमन, तू दुशमन है मेरा, मैँ नागिन तू सँपेरा ..आ आ "
http://www.youtube.com/watch?v=fOFogcZIT4I&mode=related&search=
और भी एक अद्भुत नृत्य है - श्रीदेवी और जया प्रदा दोनोँ साथ नाच रहीँ हैँ मँदिर मेँ और जीतेन्द्र गा रहे हैँ " हे नाग राजा तुम आ जाओ " -
http://www.youtube.com/watch?v=0A7H7l_Pt5o

5 comments:

  1. धन्यवाद, मजा आ गया।

    ReplyDelete
  2. चलिये ....
    आपको असँद आया ,
    उसकी मुझे खुशी है
    स स्नेह, -- लावण्या

    ReplyDelete
  3. ओम नमः शिवाय!!!

    अच्छा लगा. :)

    ReplyDelete
  4. बहुत अच्छा लगा मै'म…
    लिंक प्रेषित करने का धन्यवाद!!!

    ReplyDelete
  5. समीर भाई, उन्मुक्त जी, दीव्याभ,
    आप सभी का आभार !
    स्नेह -
    -- लावण्या

    ReplyDelete