

मधुबाला और राज कपूर ये दो कलाकार अपनी हसीं शख्शियत के लिए जग प्रसिध्ध हो गए हैं
मुझे ये दो गीत याद आते हैं जब जब मैं इन दो कलाकारों को याद करती हूं तब ..
१ ) आइये महेरबान ..जिस गीत में मधु की मस्ती खिली हुई है... अपने शबाब पर है ..
और
राज कपूर जीं का ये गीत "जपु जपु जपु जपु जपु जपु रे ...जप रे प्रीत की माला ..फ़िल्म शारदा से
आप बताएं की आप को इन २ कलाकारों के कौन से गीत प्रिय हैं ?
Lavanyaji
ReplyDeleteBoth songs are great. First one from Howrah Bridge: Mastibhari aavaz from Ashaji and that unparallal beauty of Madhubala....
Second one has a sweet voice of Mukeshji and nice melody from C Ramchandra and Raajsaab's inncent acting... who can forget?
Harshad bhai,
ReplyDeleteCorrect guess about both songs -
Now you have to pick 2 songs
1 ) Filmed on Madhubala
2 ) Filmed on Raj Kapoor
which are your favorites.
Thank you ~ & rgds,
L
ओह आपने किस धर्म संकट में फंसा दिया, किस गाने का नाम लिखूं और किसका नाम छोड़ूं, फिलहार तुरंत दो गानों के नाम याद आये है; लिख देता हूँ।
ReplyDeleteराजकपूर: वो सुबह कभी तो आयेगी और चीनो अरब हमारा
मधुबाला: दो घड़ी वो जो पास आ बैठे, हम जमाने से दूर जा बैठे।
लिस्ट बहुत लम्बी है। फिर कभी ....
यह क्या अंताक्षरी जैसा कोई खेल चल रहा है?? या कोई से भी दो बताना है?
ReplyDeleteमैं थोड़ा कन्फ्यूज सा हो रहा हूँ.
अभी अभी लम्बी टिप्पणी यात्रा से लौटा हूँ काफी सारे चिट्ठे टिपियाने के बाद तो थकान भी है. :)
Lavanyaji
ReplyDelete1) Khuda nigehban..Mogal-e-Azam
2) Dilki Nazar se.. Anari (though its a duet its the best song I like)
नाहर भाई ,
ReplyDeleteबढिया गीत याद करवाए आपने --शुकिया -
बात तो सच है, एकाध गीत पसंद काना मुश्किल काम है
--
समीर भाई,
ReplyDeleteहाँ, खल खेल में , आपके पसनादीदा गीतों के बारे में भी पता चलेगा -- लिखियेगा --
Harshad bhai ,
ReplyDeleteGood selection --
Mughal - e azam's songs r my Fav. too -
Thanx 4 your response -