Tuesday, May 27, 2008

" राम श्याम गुण गान "

आज, आपके लिए , ये ४ गीत प्रस्तुत हैं ...पहला और नंबर चार हिन्दी फिल्मों से हैं जबके, नंबर २ और ३ , प्राइवेट एल्बम से लिए हुए गीत हैं ...जिसका नाम है , " राम श्याम गुण गान " -- जिसका संगीत , श्रीनिवास खळे जी ने दिया है ..आशा है , आपको , ये पसंद आयेंगें ...मन को शांत रखने के लिए , ऐसे गीत , सुन लेने चाहिए ...
हाईलाईट किए लिंक पे , क्लीक कीजिये .....
Ankhiyan Shyam Milan Ki Pyasi
गायिका : आशा भोसले : संगीत : गोविन्द नरेश : रचना : पण्डित नरेन्द्र शर्मा
Karo Kamal Manohar
गायक : पण्डित भीमसेन जोशी : संगीत : श्रीनिवास खळे :
रचना : पण्डित नरेन्द्र शर्मा
सुमति सीता राम
गायक : पण्डित भीमसेन जोशी , संगीत : श्रीनिवास खळे :
रचना : पण्डित नरेन्द्र शर्मा
यशोमती मैया से बोले नंदलाला : Maiya Bole Nandlala
Singer : लता जी , मन्ना डे
संगीत : लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
रचना : पण्डित नरेन्द्र शर्मा

8 comments:

  1. पहला और चौथा तो सुना ही था,
    चौथा तो कई बार... बाकी दोनों के लिए धन्यवाद.

    ReplyDelete
  2. बहुत सारी यादें जो रूला रही हैं इन्हें सुनकर ,जो लिखूगीं जल्द ही ।प्रणाम लावण्या जी ।

    ReplyDelete
  3. बहुत-बहुत धन्यवाद।

    ReplyDelete
  4. बहुत सुंदर ..शुक्रिया इसको यहाँ सुनाने के लिए

    ReplyDelete
  5. अरे, यह चारों गायन मुझे अत्यंत प्रिय हैं और चारों ही पण्डित नरेन्द्र शर्मा के हैं!

    ReplyDelete
  6. बहुत बढ़िया है......

    ReplyDelete
  7. अभिषेक भाई,
    समीर भाई,
    रँजू जी,
    ज्ञान भाई साहब,
    अनुराग जी,
    ममता जी
    व आभा जी
    मैँ ,
    आप सभी की आभारी हूँ
    स - स्नेह,
    -लावण्या

    ReplyDelete