Friday, October 10, 2008

कितना प्यारा बच्चा ....

पम्पकिन लूंगा ..ये वाला ...और ये देखो, कितने सारे और ...
आहा ...देखो कित्ती फास्ट चला रहा हूँ मेरी कार ....
आइ लव यू " नो आ"
आज आपको मिलवाती हूँ मेरे नाती , " नोआ " से ॥
अब २ साल और ५ माह के हो गए हैं वो और खूब पहचानते हैं हर तरीके की गाडीयों को ...
बहुत पसंद है उसे ! हर तरह की कार्स !!
फोर्ड, जी एम् टोयोटा , होंडा , क्रायसलर, शेवरोलेट , इम्पाला, अल्फा रोमियो , पोर्श
मर्सीडीज़ , जीप, हम्मर, निसान, बी एम् डब्ल्यू ...
ओहो , मैं ना पहचानू पर नोआ पहचान लेता है !!
~~ और हम मुस्कुराते रहते हैं ! :~~)))
अब वे स्कुल भी जाने लगे हैं और नए नए दोस्त बनाने लगे हैं ...
गीत संगीत भी बहुत चाव से सुनते हैं नोआ जी और गाते भी हैं :)
उसके आगे भविष्य का आसमान खुला है ॥
ईश्वर मेरे नोआ को दुनिया की हर खूबसूरत चीज से नवाजे !
सुख की बदली सदा उसे खुशियों की सरगम से भीगोती रहे
और हमेशा मुस्कान सजी रहे
चेहरे पर ...
मेरे आशीर्वाद और प्यार मेरे नोआ के लिए और इस विश्व के हर शिशु के लिए
- लावण्या

25 comments:

  1. यह मुस्कान तो बड़ी मासूम है. यह मासूमियत और निश्छल , निष्कपट मन के नोआ के लिये ढेर सारा प्यार, आशिर्वाद, और उज्ज्वल भविष्य की दिली शुभकामना...

    ReplyDelete
  2. बहुत प्यारे से हैं नोवा ,इन्हे स्नेहाशीष !

    ReplyDelete
  3. बच्चा तो बच्चा, मेरा भी मन करता है इतने सारे कद्दुओं के बीच चित्र खिंचाऊं अपना! :-)

    ReplyDelete
  4. नोवा तो बहुत ही प्यारा बच्चा है ..बहुत बहुत प्यार इसको मेरा भी :)

    ReplyDelete
  5. हमारा भी मन वापस बच्चा बन जाने को कर रहा है ! बहुत शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  6. सुंदर, चंचल नोवा को भरपूर आशीष!

    ReplyDelete
  7. बहुत बहुत क्यूट है नोवा...देख कर ही प्यार आता है....लव हिम

    ReplyDelete
  8. लावण्या जी, नोआ को तो हम पहचान गए थे फोटो देखते ही. नोआ को आशीष और आपको बधाई इतने प्यारे बच्चे की नानी जी होने की.

    ReplyDelete
  9. भाई आप का नाती तो बहुत ही प्यारा है,ओर मुस्कान भी प्यारी है, हमारी तरफ़ से ठेर सा आशीर्वाद.
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  10. बहुत प्यारा बच्चा है, आशीर्वाद !

    ReplyDelete
  11. बहुत सुंदर है आपका नाती नोआ..बहुत प्‍यारा..बहुत नटखट।
    ढेर सारा आशीष। ईश्‍वर करे इसके चेहरे पर हमेशा यह मुस्‍कान बनी रहे।

    ReplyDelete
  12. Lavanyaji

    Vhalo vhalo lage chhe Noa.
    -Harshad Jangla
    Atlanta, USA

    ReplyDelete
  13. नोआ के नानी की इस पोस्ट के लिये बहुत साधुवाद.
    बच्चे में ईश्वरीय उपस्थिति होती है.
    उसे मैं दुलार प्रेषित करता हूँ.

    ReplyDelete
  14. दुआएं सबकी लगे उस पर और आप पर भी...!!

    ReplyDelete
  15. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  16. इस आमंत्रण के लिए धन्यवाद।
    अपनी तरफ़ से पूरी कोशिश करूंगा कि आपका भी ब्लॉग नियमित रूप से पढ़ूँ।

    नोआ को हमारा आशीष।
    बहुत प्यारा है।
    हम भी नाना बनने के लिए उत्सुक हैं।
    हमारी शादी-शुदा बेटी सात साल से कैलिफ़ोर्निया में रहती है।
    पढ़ाई और कैरीयर में मग्न थी अब तक लेकिन अब सोच रही है Family Unplanning के बारे में।
    समय आने पर अवश्य हम पति-पत्नि को बुलवा लेगी।
    हमारा विसा तो तैयार है। पत्नि एक बार हो आइ है।
    बस हमें अब तक काम के कारण फ़ुरसत नहीं मिली।
    आशा है अगली साल अवसर मिलेगा बेटी से मिलने का।
    शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  17. So cute !

    All happiness and blessings to Nova !

    ReplyDelete
  18. आप सभी की टीप्पणी का शुक्रिया ~~

    विश्वनाथ जी,

    आपकी बिटिया शीघ्र ही आपको यहाँ बुलाये और आप आपके Grand Child को गोदी मेँ खिलायेँ ये मेरी ईश्वर से प्रार्थना है ~~
    स स्नेह्,
    - लावण्या

    ReplyDelete
  19. नोआह के उज्जवल भविष्य की मैं भी कामना करता हूँ।
    यह बच्चों की उम्र का वह समय है जब उनकी तुतलाती आवाज में बातें सुनने, उनके अजीबोगरीब प्रश्नों का जवाब देने का आनन्द उठाया जाता है।
    यह पोस्ट लिखते समय आपके चेहरे की मुस्कान मुझे साफ दिख रही है।
    :)

    ReplyDelete
  20. नाहर भाइ'स्सा , :-)
    आपने सही लिखा है ~~
    बच्चे मुझे बहुत अच्छे लगते हैँ ~~
    उनकी मासूमियत, निस्छलता, बेबाकी सदा बनी रहे यही मेरी भी प्रार्थना है -
    आपके आशिष व स्नेह के लिये नोआ और उसकी नानी व परिवार धन्यवाद कहते हैँ :)

    ReplyDelete