Tuesday, October 28, 2008

दीपावली मंगलमय हो

दीपावली मंगलमय हो
मेरा काव्य पाठ सुनिए ---
http://www.sopanshah.com/lavanya/Deep.mp3
ये कविता उन के लिए है जो अपने स्वजन को याद कर रहे हैं और अपनों की कमी महसूस कर रहे हैं -
स्मृति दीप
भग्न उर की कामना के दीप,
तुम, कर में लिये,मौन, निमंत्र्ण, विषम,
किस साध में हो बाँटती?
है प्रज्वलित दीप, उद्दीपित करों पे,
नैन में असुवन झड़ी!
है मौन, होठों पर प्रकम्पित,
नाचती, ज्वाला खड़ी!
बहा दो अंतिम निशानी,
जल के अंधेरे पाट पे,
' स्मृतिदीप ' बन कर बहेगी,
यातना, बिछुड़े स्वजन की!
एक दीप गंगा पे बहेगा,
रोयेंगी, आँखें तुम्हारी।
धुप अँधकाररात्रि का तमस।
पुकारता प्यार मेरा तुझे,
मरण के उस पार से!
बहा दो, बहा दो दीप को
जल रही कोमल हथेली!
हा प्रिया! यह रात्रिवेला
औ ' सूना नीरवसा नदी तट!
नाचती लौ में धूल मिलेंगी,
प्रीत की बातें हमारी!
- लावण्या शाह




11 comments:

  1. बहुत सुंदर कविता ! शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  2. Happy Deepawali.
    Love to Noah.
    Regards
    G Vishwanath

    ReplyDelete
  3. दीपावली के इस शुभ अवसर पर आप और आपके परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.

    ReplyDelete
  4. लावण्या जी, मन को मथ देने वाली कविता लिखी है आपने ।
    आपको सपरिवार दीपावली की शुभकामनाएं ।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  5. सुन्दर पोस्ट बनाना कोई आपसे सीखे!
    दीपावली आपको और आपके परिवार को बहुत मंगलमय हो।

    ReplyDelete
  6. नव-संवत्सर प्रतिपदा की शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  7. बहुत सुंदर कविता ! शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  8. प्यारे दीप और कविता भी बहुत प्यारी..दीपावली की शुभकामनाएँ..

    ReplyDelete