Wednesday, December 10, 2008

मातृभूमि पर शीश चढाने, जिस पथ जाएँ वीर अनेक

कहते हैँ सच्चा बहादुर वही होता है जो दूसरोँ के प्रति मृदु व्यवहार करना जानता हो !
ईश्वर की ओर उठा हुआ हाथ
मनुष्य की आत्मा से उठती पुकार है .....प्रभू , थाम लो हाथ !
मुम्बई शहर को आतंक से मुक्ति दिलवा कर , बस पे सवार हो , वहाँ से , जाते हुए वीर बहादुर सैनिक , दबी हुई मुस्कान लिए, गुलाब के फूल थामे, विक्टरी या विजय की निशानी दिखाते हुए , हाथ हिलाते चले गए .....वही कविता याद दिलाते हुए,
" उस पथ पर तुम देना फेंक
मातृभूमि पर शीश चढाने,
जिस पथ जाएँ वीर अनेक,
चाह नहीं मैं, सुर बाला के,
गहनों में गूंथा जाऊं "
श्री। माखन लाल चतुर्वेदी जी की अमर पंक्तियाँ ही सही भाव प्रकट करने में सक्षम हुई हैं !
हम भारत के जाँबाज सिपाहीयों को सलाम करते हैं ..

"शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मरने वालों का यही बाकी निशाँ होगा "

"कुछ याद उन्हें भी कर लो,
जो लौट के घर ना आए ....
जो लौट के घर ना आए ......."
कृपया क्लीक करें नाम पढने के लिए
अमर शहीदों को सलाम कीजिये ......

वंदे मातरम !!

"अब कोई गुलशन ना उजडे , अब वतन आजाद है .....
हरेक भारत माँ के सपूत को भारत माँ की रक्षा करने का प्राण पण से निश्चय करना होगा .....देश की भूमि आपको पुकार रही है ,
आगे बढो ,
भारत माता तुझे , शत शत नमन है !





25 comments:

  1. इस से सुंदर उपहार और श्रद्धाजंली हो ही नहीं सकती।

    ReplyDelete
  2. देश के रखवालों को प्रणाम!

    ReplyDelete
  3. " उस पथ पर तुम देना फेंक
    मातृभूमि पर शीश चढाने,
    जिस पथ जाएँ वीर अनेक,
    चाह नहीं मैं, सुर बाला के,
    गहनों में गूंथा जाऊं "
    श्री। माखन लाल चतुर्वेदी जी की अमर पंक्तियाँ ही सही भाव प्रकट करने में सक्षम हुई हैं !
    शत शत नमन

    ReplyDelete
  4. हम भी इस "पुष्प की अभिलाषा" में अपनी भावना मिलाते प्रणाम निवेदित करते हैं उन्हें-

    चाह नहीं मैं सुरबाला के गहनों में गूँथा जाऊँ
    चाह नहीं प्रेमी माला में बिंध प्यारी को ललचाऊँ
    चाह नहीं सम्राटों के शव पर, हे हरि डाला जाऊँ
    चाह नहीं देवों के सिर पर चढ़ूँ भाग्य पर इतराऊँ

    मुझे तोड़ लेना बनमाली
    उस पथ पर तुम देना फेंक
    मातृभूमि पर शीश चढ़ाने
    जिस पथ जावें वीर अनेक

    ReplyDelete
  5. शहीदों को श्रद्धांजलि ! आपके ब्लॉग पर रूटीन से हटकर सामग्री रहती है ! प्रस्तुति करण को तो मैंने लावण्या जी ब्रांड पहले से ही कहना शुरू कर दिया था ! आपके प्रस्तुतीकरण में भी एक विशेषता होती है !

    मुम्बई काण्ड के शहीदों की लिस्ट ब्लागजगत में इतनी श्रद्धा पूर्वक इसी ब्लॉग पर दी गई है मेरी जानकारी में ! इन वीर शहीदों को श्रद्धांजलि का मौका देने के लिए आपको भी नमन !

    रामराम !

    ReplyDelete
  6. भारत माता तुझे , शत शत नमन है !
    वंदे मातरम

    ReplyDelete
  7. आप सचमुच एक ऐसी महिला है जो देश से दूर रहकर भी ,उन जमीनी हकीक़तो ओर त्रासदियों के साथ मन से जुड़कर उन दर्दो को शिद्दत से महसूस करती है ....जिनसे आज कई लोग गुजर रहे है .....आप जैसे लोग विदेश में रहकर भी भारत का सर ऊँचा उठाये रखते है.....इन शहीदों की कुर्बानी की कीमत अगर ये देश समझेगा तो हर हिन्दुस्तानी अब एक बेहतर नागरिक बनेगा .....बेहतर इंसान बनेगा......अगर हमें उन्हें सच्ची श्रान्दजली देनी है तो यही करके दिखाना होगा ...सवाल पूछने के अलावा हमारा कर्तव्य भी कही बनता है

    ReplyDelete
  8. उस पथ पर तुम देना फेंक
    मातृभूमि पर शीश चढाने,
    जिस पथ जाएँ वीर अनेक,
    चाह नहीं मैं, सुर बाला के,
    गहनों में गूंथा जाऊं "
    ये काल जई पंक्तियाँ हैं ...कभी पुरानी नहीं पड़ेंगी...
    वंदे मातरम्...
    नीरज

    ReplyDelete
  9. आपको बहुत-बहुत शुक्रिया इतनी दूर होते हुए भी आप कितनी पास हैं अपने वतन के...

    ReplyDelete
  10. भारत माता के सच्चे सपूतों को शत शत नमन .आपकी श्रद्धा और इस सुंदर अभिव्यक्ति को भी हम नमन करते हैं.

    ReplyDelete
  11. शहीदों को नमन... श्रद्धांजलि !

    ReplyDelete
  12. देश के बेशकीमती हीरे जिन पर देशवासियों को नाज़ था, है और सदा रहेगा।

    ReplyDelete
  13. kya bat hai!is se sundar uphar or shrdhanjli or kya ho sakti hai! http://pinturaut.blogspot.com/'http://janmaanas.blogspot.com/

    ReplyDelete
  14. भारत मां के इन वीर सपुतो को हमारा भी शत शत नमन.
    आप का धन्यवाद

    ReplyDelete
  15. देश के रखवालों को शत शत नमन.
    शहीदों को श्रद्धांजलि.

    ReplyDelete
  16. ये चित्र तो स्मृति पटल पर खुद गए हैं ।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  17. यही हैं हमारे असली हीरो।

    ReplyDelete
  18. यही हैं हमारे असली हीरो!!!!!!!!!


    प्राइमरी का मास्टर का पीछा करें

    ReplyDelete
  19. देश के रखवालों को नमन !

    ReplyDelete
  20. आप सभी की टीप्पणियोँ का बहुत बहुत आभार्
    - लावण्या

    ReplyDelete
  21. सभी शहीदों को मेरा शत शत नमन।

    ReplyDelete