Friday, March 6, 2009

फिल्मी गीतों में होली ..कहाँ कहाँ ?... चलिये याद करेँ,.....

ऐसे बेदाग चहरे पे , गुलाल मल दिया जाए ? :-) ......
होली आई रे होली आई रे .......
फिल्म ' नवरँग'
नव रँग ९ रँग और नया रँग भी !
भविष्य पुराण, नारद, पुराण गृह्य सूत्र तथा जैमिनिय पूर्व मीमाँसा सूत्रोँ मेँ "होली -उत्सव" का सर्व प्रथम वर्णन आया है। चलिए , प्राचीन काल में झांकें ...

हिरण्यकश्यपु राक्षस राज, ईश्वर का अस्तित्त्व नकारते हुए, दिन रात, कुकर्म मेँ निमग्न हैँ जबकि उन्हीँ का पुत्र बालक प्रह्लाद अत्यँत पवित्र ह्र्दय का ईश्वर का परम भक्त है ।

पिता द्वारा अनेक अत्याचार और रोष करने पर भी प्रह्लाद की भक्ति,> अडिग रहती है ! तब खीझ कर, पिता हिरण्यकश्यपु, बुआ "होलिका " को आदेश देते हैँ कि , वह प्रह्लाद को गोद मेँ लेकर अग्नि मेँ प्रवेश करे और बैठ जाये ...

जब कि उसे पता था कि होलिका को वरदान प्राप्त था कि अग्नि , होलिका को जला नहीँ सकती !

राजाज्ञा का पालन हुआ । होलिका अग्नि मेँ जा बैठीँ और गोद मेँ ईश्वर नाम स्मरण करते बालक भी बैठे ! आश्चर्य !

होलिका की बुरी नियत, वरदान को जुठलाती हुई उसे जलाकर भस्म कर गई जब के प्रह्लाद को तो कुछ भी नहीँ हुआ !

नारायण का नाम स्मरण करते हुए भक्त प्रह्लाद ने पाप पर पुण्य के विजय की कथा पुन: दुहराई ...

भारत मेँ इसी कथा को याद करते हुए, महिलाएँ पूर्ण चन्द्र "राका " की साक्षी मेँ , अपने परिवारोँ की सुरक्षा व खुशहाली के लिये पूजा करतीँ हैँ । ग्राम प्राँत होँ या शहर, अग्नि प्रज्वलित कर, उसमेँ नारियल, खील, बतासे , कुमकुम , अक्षत का भोग लगाकर आहुति दी जाती है और नारियल की गिरी का प्रसाद खाकर असत्य पर सत्य की विजय का उत्सव "होलिका - दहन " मनाया जाता है ।

दूसरे दिन सुबह से अबीर , गुलाल (जो कभी कभार इत्र से मिलाया हुआ भी होता है) भाल पर टीका लगा कर और गालोँ पर गुलाल मल कर, भारतीय लोग, रँगोँ की होली का खेला खेलते हैँ ।

साथ मेँ गर्म मूग़ की दाल के पकौडे, गुझिया , ठडाई, तरह तरह के पकवान और मिठाईयाँ भी हंसी मजाक भरे माहौल में खाई जातीँ हैँ ।

लोग ढोलक पर थाप देते हुए नृत्य गीत से समाँ बाँधते हैँ और होली रँगीन पानी, ओईल कलर और तरह तरह के रँगोँ से मनाई जाती है । रँग छुडाने नदी या समुँदर मेँ स्नान भी किया जाता है पर कई बार रँग चढा रहता है और कुछ दिनोँ बाद ही छूटता है !

ये प्रथा भारतीय मूल के लोग जहाँ भी गये , जैसे, सूरीनाम, मोरेशीयस, जावा, सुमात्रा, फीजी, श्री लँका, इन्डोनेशिया, युरोप और अमरीका , वहाँ भी अब भारतीय लोग इसे मनाने लगे हैँ । इस प्रकार " होली " , अब एक विश्वव्यापी त्योहार बन चुका है ।

बसँत के आगमन के साथ, गुनगुनी धूप और खुशनुमा वातावरण होली के त्योहार को, और भी रँगीन बना देता है ।

हिन्दी फिल्मोँ मेँ, गीतोँ के माध्यम से होली के उत्सव को खूब प्रचार -प्रसार मिला ! होली से जुडे कई फिल्मी गीत आपके जहन मेँ इस वक्त उभर रहे होँगेँ ! चलिये याद करेँ,.....

फिल्म ' रँ' का ये गीत, नायिका उलाहना देती है " अरे जा रे हट नटखट, ना छू रे मेरा घुँघट, पलट के दूँगी, आज तुझे गाली रे, मुझे समझो ना तुम, भोली भाली रे, "

तो नायक खिलँदडे स्वर मेँ पलट कर गाता है,

" आया होली का त्योहार , उडे रँग की बौछार, तू हे नार नखरेदार, मतवाली रे, आज मीठी लगे रे तेरी गाली रे " ।

लोक गीत और लोक द्रश्य यहाँ कितने सजीव हो उठे हैँ !

फिल्म :' मधर इँडिया' के गीत मेँ " होली आई रे कन्हाई, रँग छलके, सुना दे जरा बाँसुरी " हमारे प्रिय कन्हैया को , जन मन के सँग, नृत्यरत पाते हैँ तो फिल्म ' गोदान' का कलावती राग आधारित गीत " बिरज मेँ होरी खेलत नँद लाला " भी बृजभूमि की लठ्ठमार होली की याद दिलाता है ।

फिल्म ' फागुन' मेँ नायिका "पिया सँग खेलूँ होली " की चाहत मेँ , रँगोँ के खेल मेँ निमग्न है तो फिल्म "आखिर क्यूँ " मेँ " सात रँग मेँ खेल रही है, दिलवालोँ की होली रे " का समूह गान दर्शाया गया है ।

फिल्म "कटी पतँग " मेँ, " आज ना छोडेँगेँ बस हमजोली, खेलेँगेँ हम होली " हमजोलियोँ का मस्तीभरा गीत उभरता है ।

अन्य कई गीत हैँ जिनके मुखडे याद आ रहे हैँ, " तन रँग लो जी , आज मन> रँग लो, " और " होलिया मेँ उडे रे गुलाल, " और " लाई है हज़ारोँ रँग होली " जो लोक त्योहार होली का एक और रुप "फगवा "याद दिलाते हैँ ।

" जय जय शिव शँकर, काँटा लगे ना कँकर, एक प्याला तेरे नाम का पिया " गीत , होली के सँग जुडी एक और प्रथा ठँडाई और भाँग पीने का द्र्श्य उजागर करते हैँ , जहाँ राजेश खन्ना और मुमताज भँग के रँग मेँ , डोलते, भागते धूम मचाते हैँ । सन्` १८७० मेँ " होली आई रे" नाम से पूरी फिल्म बनी ! जिसका सँगीत कल्याणजी - आनँदजी की जोडी ने दिया था ।

फिल्म निर्माता यश चोपडा ने अपनी कई फिल्मोँ मेँ होली के द्रश्य प्रस्तुत किये हैँ । फिल्म ' मशाल ' - गीत : "होली आई, होली आई, देखो होली आई रे " फिल्म ''डर ' मेँ गीत : " अँग से अँग लगाना सजन, मोहे ऐसे रँग लगाना "

फिल्म ,' मोहब्बतेँ', गीत : "सोहनी सोहनी अँखियोँवाली " गीत दर्शाये थे परँतु, सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्म, 'सिलसिला' " गीत : " रँग बरसे, भीगे चुनरवाली रँग बरसे " जिसे डा. हरिवँश राय "बच्चन जी ने लिखा है और उनके सुप्रसिध्ध अभिनेता पुत्र अमिताभ बच्चन जी ने अपनी प्रेयसी बनीँ सिनेतारिका रेखा के साथ होली के उत्सव मेँ, जहाँ हँसी ठठ्ठा, मजाक मस्ती का सँगम निहित है, बखूबी पर्दे पर निभाया जिसे दर्शकोँ ने खूब, सराहा !

आनेवाले समय मेँ , शायद यही सर्वाधिक लोकप्रिय गीत बना रहेगा !
ऐसे भी भारत मेँ २५ साल पहले और आज 'होली' का रुप बदला है फिल्मेँ समाज का दर्पण तो कभी आनेवाले समय का आइना दीखलातीँ हैँ
फिल्म 'गाईड ' मेँ, एक गीत मेँ कुछ पँक्तियाँ होली पर लीँ गईँ " आई होली आई, सब रँग लाई, बिन तेरे होली भी ना भाये, हाये, " गीत लताजी के स्वर मेँ भीगा ,रस विभोर करने मेँ सफल हुआ ।

फिल्म, 'आप बीती ' मेँ , हेमा मालिनी ने गाया " नीला, पीला, हरा, गुलाबी, कच्चा पक्का रँग डाला रे मेरे अँग अँग " तो कई रँग बिखर कर निखर गये !

'फूल और पत्थर' ' मेँ गीत : ' लाई है हज़ारोँ रँग होली, कोई तन के लिये, कोई मन के लिये " का सँदेसा गूँजा !

फिल्म, ' कोहीनूर ' मेँ , गीत " तन रँग लो जी आज मन रँग लो " की गुहार उठी लेकिन सुमधुर गायिका लताजी और स्वप्न सुँदरी कहलानेवालीँ हेमा मालिनी ने मिलकर, 'शोले' फिल्म के गीत, " होली के दिन , दिल खिल जाते हैँ, रँगोँ मेँ रँग मिल जाते हैँ, गिले शिकवे भूल कर के सभी, दुश्मन भी गले मिल जाते हैँ " को बाजी मारने का मौका दिलाया !

असल जिँदगी मेँ नायक धर्मेन्द्र और हेमा का साथ भी इसकी सफलता का एक कोण था जिसे फिल्म 'राजपूत' मेँ दुबारा वही मस्ती उभारने का मौका दिया गया गीत था, " भागी रे भागी रे ब्रिज बाला, कान्हा ने पकडा, रँग डाला " परँतु 'शोले' फिल्म के सामने इसका रँग फीका पड गया !

फिल्म ' बागबान ' निर्माता रवि चोपडा ने अमिताभ और हेमा मालिनी को गीत दिया, " होली खेले रघुबीरा, अवध मेँ होली खेले, रघुबीरा " जो काफी पसँद किया गया ।

फिल्म 'कामचोर' मेँ जया प्रदा ने माँग की, " मल दे गुलाल मोहे के आई होली आई रे " तब फिल्म ' जख्मी' मेँ सुनील दत्त ने उदास स्वरोँ मेँ गाया कि

" दिल मेँ होली जल रही है " .....

फिल्म ' धनवान ' मेँ " मारो भर भर पिचकारी " की पुकार हुई !

फिल्म ' इलाका ' मेँ माधुरी ने ऐलान किया कि ' आई है होली " ।

मँगल पाँडे मेँ, आमीर खान पर फिल्माया गीत भी होली सँबँधित है ।

अमिताभ का एक और गीत " खई के पान बनारसवाला " भी होली के त्योहार की मस्ती का एक अनूठा रँग लिये गीत है !

किँतु आज की युवा पीढी अक्षय और प्रियँका पर फिल्माया , फिल्म 'वक्त' का गीत " डू मी ए फेवर , लेट्ज़ प्ले होली ' होली के उत्सव को २१ वीँ सदी के मुहाने पर ले आया !

सोंग लिंक :

http://vids.myspace.com/index.cfm?fuseaction=vids.individual&VideoID=5757348

हिन्दी फिल्मोँ मेँ होली पर आधारित सर्व प्रथम गीत फिल्म ' ज्वार -भाटा' मेँ निर्माता स्व.अमिय चक्रबर्ती जी ने फिल्माया था।

जिस मेँ दिलीप कुमार ने सबसे पहली बार हिन्दी फिल्म के रुपहले पर्दे पर बतौर एक नायक के काम शुरु किया था और वह ऐतिहासिक समय था सन १९४४ !

आपको ये भी बतला दूँ कि फिल्म 'ज्वार -भाटा ' के लिये कई गीत मेरे पिताजी स्व. पँडित नरेन्द्र शर्मा जी ने ही लिखे थे !

आज, २००९ की होली के इस रँगारँग व पावन उत्सव पर आप को गुलाल और अबीर का शुभ तिलक लगाकर हम , आपकी होली रँगीन हो और जीवनाकाश पर सदा इन्द्रधनुष छाया रहे, यही कामना करते हैँ.....

स - स्नेह,

- लावण्या

पुनः ......

चलते चलते ....." गुलाल " नामक नई फ़िल्म आ रही है ...

27 comments:

  1. सबसे पहले तो आपको होली की बहुत बधाई और शुभकामनाएं.

    आज तो आपने भारतीय होली फ़िल्मो का का इतिहास ही इक्क्ठ्ठा लिख दिया. होली फ़िल्मों कि जानकारी इस रुप मे एक ही जगह मैने तो कम ही देखी है. इसके लिये बहुत बधाई.

    और हां सबसे उपर का फ़ोटो एक बार तो मैं समझा कि आपका ही है.:) पर ये आप कैसे हो सकती हैं? आप तो आयशा टाकिया से भी ज्यादा सुंदर हैं. होली है...होली की प्रणाम आपको.

    रामराम.

    ReplyDelete
  2. हिन्दी फिल्मी गीतों की इस परंपरा से आप ने तो आने वाली होली को पहले ही रंगीन कर दिया है। आप को और समस्त परिवार को होली पर बहुत बहुत शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  3. वाह !! बहुत अच्‍छी पोस्‍ट ... होली की तरह ही रंगीन रहा यह पोस्‍ट ... होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  4. अरे ताउ जी,
    आप बहुत बडे दिलवाले हैँ .. !!

    ( You r too kind & i thnk U for the compliment :)

    ताई
    तथा समस्त शिव गणोँ सहित
    होली रँगमय,
    शुभदायी हो,
    यही कामना है !
    ( आलेख
    अन्तराष्ट्रीय हिन्दी पत्रिका " विश्वा " के लिये
    सँपादिका साहिबा रेणु जी के आग्रह पर तैयार किया तो सोचा ब्लोग साथियोँ के सामने भी प्रस्तुत करूँ )

    दीनेश भाई जी,
    सँगीता जी
    आपको भी सपरिवार ,
    होली के पावन पर्व पर
    दूर परदेस से
    गुलाल का टीका भेज रही हूँ :)

    स - स्नेह,
    - लावण्या

    ReplyDelete
  5. आपको और समस्त ब्लोगजगत के परिवार को होली की शुभकामनायें.

    होली पर ऐसी ही कुछ पोस्ट की दरकार थी जो आपने बखूबी पूरी कर दी. होली पर इतना सारा शब्द गुलाल पहली बार ही बिखरा है हमारे ब्लोग विश्व में , जो काबिले तारीफ़ है.

    लावण्याजी, आपकी सुंदरता में एक मां की ममता , बहन का स्नेह और पुत्री की निश्छलता छुपी हुई है. इसलिये आप एक स्वच्छ, सुंदर और निर्मल मन की मालिक है. ईश्वर आप पर हम सभी की ओर से खुशियां ही खुशियां लाये,आप के दिल में प्यार भरे रंगों का झरना बहा दे, ये प्रार्थना.

    ReplyDelete
  6. वाह! गजब की पोस्ट हे यह तो। होली के लिए आपको व आपके परिवार को शुभकामनाएँ।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  7. अजी आप ने तो अभी से रंगना शुरु कर दिया, बहुत अच्छा लगा आप क यह रंग गुलाल होली की आपको व आपके परिवार को बहुत बहुत बधाई ओर शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  8. ढ़ेरों जानकारी दे दी..होली पर. आनन्द आ गया.

    आपको एवं परिवार को होली की बहुत बधाई एवं शुभकामनाऐं.

    ReplyDelete
  9. यह पोस्ट तो बहुत जानदार होली कोलाज है। बहुत कुछ है जानने पढ़ने सुनने को।
    बहुत मेहनत और बहुत मन से लिखी आपने।

    ReplyDelete
  10. सुंदर और रंगबिरंगी पोस्ट। हिन्दी फिल्मों में होली का रोचक इतिहास बताया आपने। बढ़िया रिसर्च की है।

    ReplyDelete
  11. लावण्या दी
    पूरा लेख पढ़के जो आनंद मिला है उसका वर्णन शब्दों में करना कठिन है | सभी रंगों का एक साथ बिखरना हुआ है यहां तो मधुर अनुभव हो रहा है|
    होली की बधाइयां |

    -हर्षद जांगला
    एटलांटा युएसए

    ReplyDelete
  12. हिंदी फिल्मो में होली का ख़ास स्थान रहा है आपने एक जगह उसको समेट दिया बहुत अच्छा लगा .होली का रंग खुमार चढ़ गया है सब पर ..होली मुबारक आपको भी

    ReplyDelete
  13. वाह आपने तो सम्पूर्ण होली दर्शन ही करा दिया -आपको होली की आदर भरी रंगमय शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  14. लावण्या जी आज कई दिनों बाद नेट ठीक से चल रहा है । और देखिये हम आ गए काफ़ी पीने पर यहाँ तो रंग ही रंग है । मजा आ गया । वैसे हमने होली के दिन के लिए ऐसे ही कुछ गीत अपनी पोस्ट मे शेडयुल कर रक्खे है ।

    आपको होली की बधाई ।

    ReplyDelete
  15. एक और गीत जोड़ना चाहूंगी फिल्म "मोहब्बतें में" एक गीत है, "हम तेरे दीवाने हैं" वो भी होली पर भी फिल्माया गया है...वैसे गीत के बोल पूरी तरह होली वाले तो नहीं है पर अच्छा लगता है सुनकर. होली के सारे गीत सुनकर रंगोली याद आ गयी, होली के पहले वाले सन्डे ऐसे ही सारे होली वाले गाने सुनने को मिलते थे, इस गीतों वाली रंगीन पोस्ट के लिए शुक्रिया.

    ReplyDelete
  16. होली का सुंदर विवरण। इतिहास से वर्त्त्मान तक का रोचक सफ़र कराया आपने। होली की शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  17. बेहतरीन जानकारी........शब्दों के माध्यम से चलचित्र की, रंगों की, होली की मस्ती इतनी बिखेर दी है आपने की लगता है ये रंग पुर साल नही छूटेंगे

    आपको होली की बहुत बधाई और शुभकामना

    ReplyDelete
  18. होली की ढेरो शुभकामनाये .सभी को सपरिवार आपका याद करने का तरीका खास है ...एक ओर फिल्म है राकेश रोशन ओर स्मिता पाटिल ओर राजेश खन्ना की जे ॐ प्रकाश की नाम याद नहीं आ रहा .पर tina munim भी usme थी...उसका भी एक gaana था ..........

    ReplyDelete
  19. होली मुबारक । रंग बरसे

    ReplyDelete
  20. आपको होली की बहुत बहुत बधाईयाँ।

    ReplyDelete
  21. आपने तो सब को समेट लिया ..वाह... क्या बात है

    ReplyDelete
  22. लावण्या जी, सपरिवार आपको और आपके मित्रों एवं पाठकों को होली की शुभकामनाएं. आपकी इस पोस्ट में इतने सारे होली गीतों के बीच बचपन के होली के रंग, मस्ती, फाग गायन, होलिका दहन, होली का जुलूस और रंगीन सुवासित जल से भरे काढाव और उस से लड़े जाने वाले मोर्चे याद आ गए.

    ReplyDelete
  23. Dr Anurag
    The film u have mentioned is " Aakhir Kyoon"

    -Harshad Jangla
    Atlanta, USA

    ReplyDelete
  24. लावण्या जी, बहुत ही सुंदर और रंगबिरंगी पोस्ट है .

    आपको भी सपरिवार होली की ढेरो शुभकामनाये .

    ReplyDelete
  25. romaanchkari safar aanandit kar gaya...

    Bahut hi sundar post...

    ReplyDelete
  26. आप सभी की टीप्पणियोँ का शुक्रिया

    -लावण्या

    ReplyDelete
  27. आपको होली की अनेक अनेक शुभकामनाएं 💐💐
    होली से जुड़ी इतनी सुंदर जानकारी साझा करने के लिए आपका अनेक धन्यवाद🙏

    ReplyDelete