चैत्र नवरात्र आरम्भ हो रहे हैं - आइये, इस शुभ अवसर पर , माता जगदम्बा का स्मरण करें .....
शक्ति स्वरूपा माँ अपनी हर संतान की मनोकामना पूर्ण करें
आज आपके लिए , माँ भवानी के दरबार से , उनकी आराधना में गाये गये कुछ सुमधुर गीत लेकर उपस्थित हूँ ...
कलाकार
पंडित नरेन्द्र शर्मा |
लता मंगेशकर
सभी गीतों के शब्द लिखे हैं मेरे पूज्य पापा जी स्व. पंडित नरेन्द्र शर्मा जी ने
और गायिका हैं हमारी स्वर साम्राग्नी लता दीदी,
संगीत बध्ध किया है पण्डित ह्रदयनाथ मंगेशकर जी ने और इस प्राईवेट आल्बम का नाम है
" अटल छत्र सच्चा दरबार "
मेरे अति विनम्र व गुणी अनुज पंकज भाई ने
अपनी बहन का कार्य पूरा कर दिया ~~~
मुझे " अटल छात्र सच्चा दरबार " माँ की महिमा आल्बम के पूरे गीत नहीं मिले थे
तो लीजिये " सुबीर संवाद सेवा " व पंकज भाई के जालघर पे पूरे गीतों , भजनों को सुन कर आनंद उठाईये
चैत्र नवरात्र में
माँ भवानी रक्षा करें ये मंगल कामनाएं भेज रही हूँ
बहुत स्नेह सहित
- लावण्या
१ । जगमग ज्योत- लावण्या
कलाकार
पंडित नरेन्द्र शर्मा |
लता मंगेशकर
नवरात्र में कई श्रध्धालु भक्त उपवास भी रखते हैं -- २ । जगत्जननी के दर्शन अर्चन से हमें , तन मन को पावन करना है
( गहरे नीले रंग से लिखे अक्षरों के लिंक पर क्लिक करीए )
और भक्ति रस में, मन शीतल कर ..................डूब जाईए
पंडित नरेन्द्र शर्मा |
लता मंगेशकर
माता का दरबार लगा है और महिलाएं और पुरुष , आरती का थाल लिए , माता की अर्चना और पूजन कर माता की वंदना में निमग्न हैं ........
लता मंगेशकर
माता का दरबार लगा है और महिलाएं और पुरुष , आरती का थाल लिए , माता की अर्चना और पूजन कर माता की वंदना में निमग्न हैं ........३ । अटल छत्र सच्चा दरबार
वाध्य वृन्द अपने अपने वाध्य यन्त्रों को थामे , संगीत की स्वर लहरी , चारों दिशाओं में गुंजायमान करने में एकाकार हैं
४ । गजानन जननी तेरी जय हो
वाध्य वृन्द अपने अपने वाध्य यन्त्रों को थामे , संगीत की स्वर लहरी , चारों दिशाओं में गुंजायमान करने में एकाकार हैं ४ । गजानन जननी तेरी जय हो

सुंदर चित्र ओर बहुत ही सुंदर जानकारी,
ReplyDeleteआप को नव रात्रो की बहुत बहुत बधाई
बढ़िया लगा!
ReplyDeleteनव संवत्सर 2067 व नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाएं .
बहुत सुन्दर और मनभावन!
ReplyDeleteभारतीय नव-वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!
यह गीत अब पूरा घर गुंजायमान करेंगे ,आपको बहुत धन्यवाद.
ReplyDeleteनवरात्रि की शुभकामनायें.
नव संवत्सर ,नवरात्र की बहुत शुभकामनाएं !
ReplyDeleteनवरात्रि की शुभकामनाये
ReplyDeleteआप को नव रात्रो की बहुत बहुत बधाई
ReplyDeleteबहुत ही सुन्दर और उपयोगी जानकारी ...
ReplyDeleteआप को नव संवत्सर व नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं
बेहतरीन। बधाई।
ReplyDeletedidi sahibaako pranaam,
ReplyDeletenav ratra par aapko tathaa aapke pure parivaar ko dhero badhaayeeyaan aur shubhkanaayen... pt. sharmaa ji ke geeton se yah parv aur bhi khubsurat ho gayaa hai ...
arsh
नववर्ष में आपका यह उपहार सर माथे पर.
ReplyDelete...आभार.
बहुत बढिया प्रस्तुति ।
ReplyDeleteनव संवत 2067 व नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाएं
नवसंवत्सर की शुभकामनायें !
ReplyDeleteअब तो आपसे ऐसी प्रस्तुति की उम्मीद रहने लगी है.
:)
bahut sundar tasveereM bhee aur pooree janakaree bhee| dhanyavaad aapako bhee navratr parv kee shubhakaamanaayen
ReplyDeleteलावण्या जी,
ReplyDeleteआपको भी परिवार, शुभाकांक्षियों और मित्रों सहित नव संवत्सर की शुभकामनाएं!
"अटल छत्र सच्चा दरबार" के लिए आपका और सुबीर भाई का हार्दिक धन्यवाद!
navratri ki shubhkamnaye
ReplyDeletegangaour ki post pdhe aur krapya apne amuly vichar dene ki krapa kre .
dhnywad