Saturday, August 18, 2007

उमा भारती जी , नाग पँचमी के अवसर पर पूजा करते हुए बहुत प्रसन्न हुईँ -

  • नाग पँचमी के अवसर पर भारत के उज्जैन शहर के मँदिर मेँ भगवान शिव और पार्वती जी की प्रतिमा पर शेष नाग छत्र किये हुए हैँ
    जिसकी अत्याधिक महिमा है जिसकी पूजा उमा भारती जी पूजा-करते हुए बहुत प्रसन्न हुईँ - तो सोचा नाग विषय पर कुछ लिखा जाये
  • नागिन फिल्म के गीत मन मेँ गूँज रहे हैँ - " मन डोले मेरा तन डोले रे मेरे दिल का गया करार रे ये कौन बजाये बाँसुरिया "
  • और श्रीदेवी की छवि मन पटल पर उपस्थित हो गयी -- नगीना मेँ नीली , हरी आँखोँ के लेन्स लगाये , सँपेरे बने अमरीश पुरी को गुस्से से फूँफकारती हुई, डराती हुई
    लहराती हुई , नाचते हुए, लता जी के स्वर मेँ गाती हुई जादूभरी नागिन " मैँ तेरी दुशमन, तू दुशमन है मेरा, मैँ नागिन तू सँपेरा ..आ आ "
  • और भी एक अद्भुत नृत्य है - श्रीदेवी और जया प्रदा दोनोँ साथ नाच रहीँ हैँ मँदिर मेँ और जीतेन्द्र गा रहे हैँ " हे नाग राजा तुम आ जाओ " -
    नाग पूर्वजोँ को भी कहा गया है कि सँपत्ति व सँतति के प्रति बहुत मोह या लोभ के कारण नाग योनि मेँ पैदा होकर वे रखवाली करते हैँ -
    गाईड फिल्म मेँ वहीदा जी का भी एक रोमाँचक सर्प नृत्य दीखलाया गया था -- नाग लोक पाताल लोक है जिसकी राजधानी भोगावती कहलाती है
  • तो आइये, नाग देवताओँ को प्रणाम करेँ --
  • नाग सारे कश्यप ऋषि की सँतान हैँ - और कद्रू और वनिता जो गरिद की माता थीम वे कश्यप जी की पत्नीयाँ थीँ
  • Anantha: अनन्त शेष नाग जिस पर महाविष्णु दुग्ध सागर मेँ शयन करते हैँ
  • Balarama: बलराम: श्री कृष्ण के बडे भाई, रेवती के पुत्र जो शेष नाग के अवतार हैँ
  • Karkotaka: कर्कोटक- जों आबोहवा के नियँत्रक हैँ
  • Padmavati: पद्मावती: राजा धरणेन्द्र की नाग साथिन
  • Takshaka: तक्षक :नागोँ के राजा
  • Ulupi: Arjuna : की पत्नी : नाग वँश की राज महाभारत से (epic Mahabharata.)
  • Vasuki: वासुकी : नागोँ के राजा जिन्होँने देवोँ की अमृत लाने मेँ सहायता की (devas ) Ocean of Milk.

[edit] Where nāga live

  • Bhoga-vita: भोगावती : पाताल की राजधानी
  • Lake Manosarowar: मानसरोवर : नाग भूमि
  • Mount Sumeru : सुमेरु पर्बत
  • Nagaland : भारत का नागालैन्ड प्राँत
  • Naggar: नग्गर ग्राम : हिमालय की घाटी मेँ बसा Himalayas, तिब्बत
  • Nagpur: नागपुर शहर, भारत (Nagpur is derived from Nāgapuram, )
  • Pacific Ocean: (Cambodian myth)
  • Pātāla: (or Nagaloka) the seventh of the "nether" dimensions or realms.
  • Sheshna's well: in Benares, India, said to be an entrance to Patala.

15 comments:

  1. क्या आज नागपंचमी है?

    ReplyDelete
  2. संजय जी क्या आपने आज किसी नेता को दुग्ध पान नही कराया..?भाइ हम तो ये त्योहार सुबह सुबह ही मना लेते है किसी भी नेता को पकड कर एक ग्लास दूध पिला कर..:)

    ReplyDelete
  3. अच्छी और विस्तार से जानकारी देने का धन्यवाद।
    आपकी family फोटो बहुत अच्छी है।

    ReplyDelete
  4. मोटाबेन...जय श्रीकृष्ण.
    कितना सुखद संयोग है कि आज नागपंचमी.उज्ज्यनी और सुमनजी को याद करने का संयोग बन पड़ा है आपके मेरे ब्लाँग पर.मानो शिप्रा और महाकालमय हो गया है ब्लाँगस्पाँट.अबकी बार भारत आने का योग बने तो उज्जैन ट्रिप मैं करवाऊंगा आपको.

    ReplyDelete
  5. अच्छी जा्नकारी दी है।धन्यवाद।

    ReplyDelete
  6. धन्यवाद विस्तृत जानकारी देने के लिये...

    सुनीता(शानू)

    ReplyDelete
  7. बड़ी अच्छी जानकारी लगी. ज्ञानवर्धन के लिये आभार. अरुण, इस बार किसको दूध पिलवाया?? :)

    ReplyDelete
  8. झी टी. वी.तो ऐसा ही बता रहा था सँजय भाई -

    ReplyDelete
  9. अरुण भाई,
    गनीमत है कि मेरे ब्लोग पे कोई नेता -शेता लोग आते नहीँ !
    नहीँ तो आपके पीछे भी उनके चमचे, हाथ धो के पड जाते -
    "आस्तीन मेँ साँप पालना " कहावत ऐसे ही शुरु हुई होगी क्यूँ ?

    ReplyDelete
  10. ममता जी,
    २ बार शुक्रिया - १) मेरी पोस्ट के लिये २)फोटे पसँद करने के लिये

    ReplyDelete
  11. सँजय भाई,
    जै श्री कृष्ण -चलिये क्षिप्रा नदी और महाकालेश्वर को यहीँ से प्रणाम्` कर लिये
    हाँ आपका न्योता याद रखूँगी - स स्नेह धन्यवाद -

    ReplyDelete
  12. परमजीत जी ,शुक्रिया -
    - स स्नेह धन्यवाद

    ReplyDelete
  13. सुनीता जी,
    समीर भाई
    आप दोनोँ का भी शुक्रिया -
    - स स्नेह धन्यवाद -

    ReplyDelete
  14. यदि यह गाने भी सुनने को मिलते तो और मजा आ जाता।

    ReplyDelete
  15. उन्मुक्त जी की इच्छा थी कि नाग देवता पर फिल्माये गये नृत्य देखेँ जायेँ -तो लीजिये ..ये रहे लिन्क

    ReplyDelete