Saturday, November 17, 2007

कोई कोयल गाये रे ,जपा कुसुम का फूल ,वेणी के फूल



" प्रवासी के गीत"
कविता की पुस्तक के अमर गीतकार पँडित नरेन्द्र शर्मा को मेरी श्रध्धाँजली स्वरुप ,
काव्य पुस्तक " फिर गा उठा प्रवासी " छप चुकी है."
" प्रवासी के गीत"
की ये पँक्तियाँ बरबस ध्यान आकृष्ट करतीं हैं

" साँझ होते ही न जाने छा गई, कैसी उदासी ?
क्या फिर किसी की याद आयी
ओ विरह व्याकुल प्रवासी ? "
और ~~~

" क्या तुमको भी कभी, आता है हमारा ध्यान ?
नाम लेकर हमारा, खीँचता आँचल तुम्हारा,क्या कभी सुनसान ? "
और ये मेरी पँक्तियाँ या कहूँ कि "श्रध्धा ~ सुमन हैँ "
" तुम चले जाते हो, नीरव रह जातीँ हैं जीवन की राहें,
अलसाई डालीयोँ से,
तब, रात सरक आती है !"
१ ) ज्योति ~ पर्व http://www.anubhuti-hindi.org/sankalan/diye_jalao/sets/21_11_04.html
( २ ) जपा कुसुम का फूल http://www.anubhuti-hindi.org/dishantar/l/lavanyashah/japakusum.htm
( ३ ) कोकिला http://www.anubhuti-hindi.org/sankalan/vasanti_hava/kokila.htm
( ४ ) वेणी के फूल ( जिसे अनुभूति वेब पत्रिका ने " आषाढ की रात " शीर्षक दे कर छापा है http://www.anubhuti-hindi.org/sankalan/varshamangal/sets/22aug.htm
( ५ ) प्रेम - मूर्ति http://www.anubhuti-hindi.org/sankalan/premgeet/premurti.htm
( ६ ) कोई कोयल गाये रे ! http://www.anubhuti-hindi.org/dishantar/l/lavanyashah/pal.htm
(७ ) मेरा मेहमान http://www.anubhuti-hindi.org/sankalan/mausam/mausam3.htm#lavanya

4 comments:

  1. Lavanyaji

    Nice poems.
    Your picture is equally nice.
    Rgds.

    ReplyDelete
  2. तुम चले जाते हो, नीरव रह जातीँ हैं जीवन की राहें,
    अलसाई डालीयोँ से,
    तब, रात सरक आती है !"

    वाह कितनी सुंदर पंक्तियां……and u r really beautiful lavanyaa ji

    ReplyDelete
  3. Parul ji Thank you so much for your kind words ...
    You r a sensitive soul & if You like my poem then I'm happy.
    warm rgds,
    L

    ReplyDelete