Saturday, May 9, 2009

फ्लोरीडा की सैर पर चलेंगे ?

ये तस्वीर दूसरे विश्व युध्ध के समाप्त होने के बाद, बहुत प्रसिध्ध हुआ था।
देखिये , ये लिंक
http://www.famouspictures.org/mag/index.php?title=Browse_Images
उसीका प्रतिरूप , इस विशाल मूर्ति में बनवाया गया और टेम्पा शहर जो फ्लोरीडा प्रांत में है वहाँ के समुद्र किनारे के पास , मरीना जैक नामक जगह पर , आज सैलानियों का , एक मुख्य आकर्षण बना हुआ है । नीचे के चित्र में, उपरी हिस्सा देखिये -
स्काई हारबर ब्रिज पर से गुजरता हुआ एक मोटर बाईक चालक मस्ती मे इस नज़ारे का आनँद लिये चला जा रहा है । हम लोग टेम्पा से सारासोटा शहर की तरफ़ , यहीं से गुजरे । कई लोग , वहाँ खड़े होकर , मछली पकड़ रहे थे ...
देखिये ये लिंक : सन शाइन स्काय वे ब्रिज --
http://en.wikipedia.org/wiki/Sunshine_Skyway_Bridge
सारासोटा शहर का इतिहास पुराना है । फ्लोरीडा प्रांत , अमरीकी भूखंड का दक्षिणी हिस्सा है । पिस्टल के हत्थे जैसी इसकी भूमि , १ तरफ़ पूर्व में, अटलांटिक महासागर के किनारे से जुडी हुई , सागर किनारे बसे कई , आलीशान, शहरों को आबाद किए हुए है और पश्चिमी सीमा , गल्फ ऑफ़ मेक्सिको और समुद्री जल के भूमि के भीतर आने से बने कुदरती जल द्वीप से घिरे हुए होने से , फ्लोरीडा के दोनों ही किनारों पर रहनेवालों को , समुद्री बीच , हर शहर के साथ मिले हैं और यहाँ आनेवाले सैलानी और यहाँ रहनेवाले , सभी , समुद्र और इन बीच पर , घूमने का , समुद्र से जुड़े , हर तरह के , विविध , मनोरंजन तथा खेल का आनंद लेते हैं ।
टालाहासी शहेर्, फ्लोरीडा की राजधानी है और अन्य शहर्, भी सुप्रसिध्ध हैं । जैसे मायामी , ओरलेन्डो
जहाँ डीज़्नी वर्ल्ड और युनीवर्सल स्ट्युडीयो हैँ और ये भी इन्ही की वजह से बहुत प्रसिध्ध हैँ ।
वहाँ भी हम , कुछ वर्ष पहले , घूमने गए थे ।
इस बार हम लोग हमारे मित्र के घर रुके । उनके शहर का नाम है
" क्लीयर वाटर फ्लोरीडा ' और ये बहुत सुंदर जगह है।
लिंक देखिये .........
आगे, हम लोग , मेरी सहेली के शहर , ब्रेडन्टन फ्लोरीडा की तरफ़ चले ..........
ब्रेडन्टन शहर मानाटी काउन्टी फ्लोरीडा मेँ है ।
http://en.wikipedia.org/wiki/Bradenton,_Florida
ब्रेडन्टन फ्लोरीडा के एक टुरीस्ट स्पोट का नाम है -
ऐडमिरल सर्कल !
वहाँ पर विश्व की सबसे प्रसिध्ध, डीज़ाइनर किस्म की दुकानोँ का जमघट है जैसे टीफनी, शोपार्ड, ग्राफ, अरमानी इत्यादी
और ' कीलवानी आइस्क्रीम' भी सब की चहेती दुकान है --
चलिए , अब आइस्क्रीम' हो जाए ! :)
हमारे मित्र का पुत्र , श्याम , बहुत लायक बच्चा है और पढने में एकदम तेज !
उसे मिलकर बहुत खुशी हुई !
http://www.cityofbradenton.com/
ब्रेडन्टन फ्लोरीडा के बीच पर सुफेद बालू और नीला गगन ,
गहरे फीरोजी जलराशि से , घिरा हुआ है और हर तरफ़ ,
खुशनुमा वातावरण का सर्जन करता है और
यहाँ समुद्र के जल तक आनेवाले हर सैलानी का दिल
ये कुदरती नज़ारा , जीत लेता है ।
इतने साफ़ , बीच, सचमुच , अमरीकी दूसरे शहरों में भी मैंने नहीं देखे ।
ऐसे कई विशाल भवन , किनारे पर शोभा बढाते हुए खड़े हैं ।
होटल हैं और ओफीस भी हैं । ( क्लीक कर के देखें )
रास्ते की जानकारी सुगमता से मिल जाती है जब इतने विशाल बोर्ड हर चौराहे पर लगे हुए होते हैं । पहली बार आनेवालों को भी आसानी से ,
कहाँ जाना है इस का पता लग जाता है ।
एक और द्रश्य : सन शाइन स्काय वे ब्रिज का रास्ता ऊपर की और उठकर फ़िर नीचे को जाता हुआ समुद्री जल के ठीक मध्य में , बनाया गया है और यात्रा को रोमांचक बनाता है । रस्ते पर गुजरनेवाले हरेक यात्री को , रुक कर, १ डालर की राशि , जमा करवानी भी अनिवार्य है । जिससे इस रास्ते की मरम्मत तथा दूसरे खर्च के लिए आसानी हो जाती है - इसे " टोल " याने ' रोड टेक्स' कह्ते हैँ ।

आज इतना ही ........अगली बार दूसरे चित्र भी अवश्य यहाँ प्रस्तुत करूंगी ...








17 comments:

  1. bahut kuchh bina ticket khareede hii dekhane ko mil gaya, na passport na visa, wow!

    ReplyDelete
  2. फ्लोरिडा की सैर कराने के लिए शुक्रिया !

    ReplyDelete
  3. आप के साथ प्लोरिडा की सैर की, पर आप की तरह हम पहले चित्र वाले स्टेच्यू को एक साथ न देख पाए।

    ReplyDelete
  4. फ्लोरिडा की सैर कराने के लिए शुक्रिया !

    ReplyDelete
  5. बहुत लाजवाब चित्रों के साथ आपने फ़्लोरिडा की सैर करवा दी.

    हमेशा की तरह बहुत ही सुंदर पोस्ट.

    रामराम.

    ReplyDelete
  6. पहले घूमे उतना मजा नहीं आया जितना आपके साथ आया, दीदी.

    मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं.

    ReplyDelete
  7. धन्‍यवाद , लावण्‍या दी। अच्‍छा रहा फ्लोरीडा-दर्शन। आप जैसा शब्‍दों का धनी गाइड और कहां मिलेगा :)

    ReplyDelete
  8. BADI DIDI KO SAADAR PRANAAM,
    AAPKE SAATH GHUMANE ME BAHOT MAJAA AAYAA ... BAHOT BAHOT SHUKRIYA AAPKA..

    AABHAAR
    SAADAR
    ARSH

    ReplyDelete
  9. सैर कराने का शुक्रिया। बहुत अच्छी तस्वीरें है। आनन्द आ गया।

    ReplyDelete
  10. लावण्‍या दी। अच्‍छा रहा फ्लोरीडा-दर्शन।
    धन्‍यवाद

    ReplyDelete
  11. वाह...आनंद आ गया...पुराणी यादें ताज़ा हो गयीं...फ्लोरिडा के समुद्र तट भी क्या खूब हैं...
    नीरज

    ReplyDelete
  12. apke sath florida ghumne me kafi mja aya vese mere kaka ssur vha pichle 30 sal se rhte hai jo ki vaha vaegyanik hai .
    bhut avhi post thi .

    ReplyDelete
  13. वाह बाइक ओर नन्हे मियां हमें पसंद आये .....

    ReplyDelete
  14. फ्लोरिडा की सैर तो वाकई बहुत बढ़िया रही.. तस्वीरे तो हमेशा की तरह कमाल..

    ReplyDelete
  15. सचित्र सैर का आनंद उठाया हमने भी. अगली पोस्ट का इंतज़ार है.

    ReplyDelete
  16. LAVANYA JEE ,FLORIDA KEE SAIR AAP
    SABNE KEE AUR GHAR BAITHE LUTF HUM
    LE RAHE HAIN,CHITRON SE HEE SAHEE.

    ReplyDelete
  17. धन्यवास आपका. फ्लोरिडा घूम लिए. वहां के मिआमी बीच की खबर और ड्रग smuggling के बारे में अक्सर पढ़ते भर रहते थे. तस्वीरों ने तो गजब कर दिया. बड़ा करने पर पूरी खूबसूरती उभर कर आई.

    ReplyDelete