Wednesday, April 7, 2010

उत्तर अमरीका भूखंड का सबसे घनी आबादी वाला प्रांत केलीफोर्नीया है --- चलिए सैर पर


उत्तर अमरीका भूखंड का सबसे घनी आबादी वाला प्रांत केलीफोर्नीया है -
  • केलीफोर्नीया प्रांत , उत्तर अमेरीका के पश्चिम किनारे पर का अति विशाल भूभाग है
    जिसका एक किनारा इस पृथ्वी के शायद सबसे रमणीय स्थान कि सूची में ,
    पहले ५ में गिना जाएगा -- केलीफोर्नीया प्रांत की
    राजधानी सेक्रीमंटो है --
    केलिफोर्निया प्रांत की सीमा से सटे अन्य प्रांत हैं --
    • बाजा कैलिफोर्निया
    • एरिजोना प्रांत
    • नेवेडा प्रांत
    • रेगन प्रांत
    • अब कुछ बातें केलीफोर्नीया प्रांत की बारे में और जान लें --
  • पक्षी : कैलिफोर्निया क्वेल (Callipepla californica)
  • रंग : नीला आकाश के लिए और सुनहरा = Gold , (४९ खनिज ढूढने वालों ने पहाडीयों में सोना खोज निकाला )
  • Dance: West Coast Swing : पश्चिमी स्वींग
  • Fish: Golden trout : सुनहरी ट्राऊट मछली (Oncorhynchus mykiss aguabonita) (fresh water),
  • Garibaldi (Hypsypops rubicundus) (salt water)
  • Flags:
  • Flower: California poppy : अफीम का फूल (Eschsholzia californica)
  • Folk dance: Square Dance
  • Fossil: Saber-toothed cat (Smilodon californicus)
  • Gemstone: Benitoite
  • Gold Rush Ghost Town: Bodie
  • Grass: Purple Needlegrass (Nassella pulchra)
  • Historical Society: California Historical Society
  • Insect: California dogface butterfly (Colias eurydice)
  • License plate: "White with "California" in a red script across the top."
  • Mammal: Grizzly bear (Ursus californicus)
  • Marine mammal: Gray whale (Eschrichtius robustus)
  • Military Museum: California State Military Museum
  • Mineral: Gold
  • Motto: Eureka
  • Nicknames: Golden State (official), El Dorado State, Golden West, Grape State,
  • Land of Milk and Honey, Land of Fruits and Nuts (derisive),
  • Entertainment State, Land of the Fires, Movie State etc
  • Poet Laureate: Carol Muske-Dukes Prehistoric artifact: Chipped stone bear Reptile: Desert tortoise (gopherus agassizi) Rock: Serpentine
  • Seal: The Seal of California:राज्य का चिन्ह इन सारे प्रतीकों को मिलाकर बनाया गया है
    रोम की प्राचीन देवी मिनर्वा , केलिफोर्निया का ग्रीज्ली भालू अंगूर की बेल की पत्ते खाता हुआ, ( वाइन उत्पादन का चिन्ह )
    घेऊं की बालियाँ ( जो खेती बाडी की निशानी है ), खनिज उत्पादक ( जो सोना ढूंढ निकालते हैं ) उनका चिन्ह, समुद्री जहाज (जो केलीफोर्नीया
    बंदरगाह की वर्चस्व का प्रतीक है ) ,
    सान फ्रान्सीसको का समुद्री किनारा और
    सेक्रीमंटो
    नदी
    Silvery water of Pacific Ocean :
  • The phrase "Eureka," meaning "I have found it!" is the California state motto."
  • Silver Rush Ghost Town: Calico
  • Slogan: Find Yourself Here
  • Soil: San Joaquin
  • Song: I Love You, California
  • जहाज : कैलिफ़ोर्नियन (स्कूनर )
  • Tartan: California State Tartan
  • Theater: Pasadena Playhouse
  • Tree: Sequoia (California redwood):
  • Sequoiadendron giganteum (Giant Sequoia),
  • Sequoia sempervirens (Coast Redwood)
  • United States quarter dollar - California 2005: California quarter, reverse side, 2005.jpg
Population बस्ती :-------------------> Ranked 1st in the US

Total -------------------------------->
३६ ,९६१ ,६६४ (२००९ est.)[2]
३३ ,८७१ ,६४८ (२००० )

Density : घनता------------------>
२३४ .४ /sq mi (90.49/km2)
Ranked 11th in the US

Median income :औसत आय --->

US$५४ ,३८५ (11th)

केलीफोर्नीया प्रांत , उत्तर अमेरीका के पश्चिम किनारे पर का अति विशाल भूभाग है -
- केलिफोर्निया प्रांत का भौगोलिक स्थान , उत्तर अमरीकी नक़्शे में , लाल रंग वाला भू भाग है

दुसरे प्रमुख शहर सेन फ्रान्सीसको, सेन डीयागो, सानता बारबरा, लॉन्ग बीच, पाम स्प्रिंग, संता क्र्यूज़ ,
सान लुईस ओबीस्पो और लोस - एंजिलिस हैं.
अमरीका के हर छोटे या बड़े शहर की राज्य - व्यवस्था, नियंत्रित ढंग से की जाती है -
उदाहरणार्थ ये लिंक देखिये ,
सान लुईस ओबीस्पो शहर की अपनी अलग वेब साईट कितनी सारी सुविधाएं व जानकारियाँ देती है
लोस - एंजिलिस शहर विश्व प्रसिध्ध है " होलीवुड " के लिए ! ( जो चित्रपट निर्माण के लिए , मशहूर है )
फिल्म के लिए, सूरज की रोशनी, स्वच्छ हवा , पहाड़, समुद्र , रेगिस्तान, बड़े बड़े वृक्ष, बाग़ बगीचे,
वन्य प्रांत ये सभी आवश्यक है और लोस - एंजिलिस शहर के आस पास ये सभी कुदरती तौर से मौजूद है
यही एक मुख्य कारण था के फिल्म व्यवसाय, न्यू - योर्क के बजाय , यहां विकसित हुआ -
हम हाल इसी मनोरम प्रांत की यात्रा पर गये हुए थे -
- १९७४, '७५, से '७६ तक, मैं और , मेरे पति दीपक जी हीं , कई बरसों पहले रहे हैं
( जब् वे एम् बी ए. की शिक्षा ले रहे थे -)
तब हमारी संतान भी नहीं थीं और हम ने केलीफोर्निया प्रांत, एक छोर से दूजे तक, घूम घाम कर ,
देखा था -

उसके बाद, १९८९ में, पुनः अमरीका वास आरम्भ हुआ और इस बार हम पूर्व के प्रान्तों में रहे -
न्यू - योर्क के J.F.K. / जे. ऍफ़ के इंटर्नेशनल हवाई अड्डे पे उतर कर, अपार मानव समुदाय की भीड़ में,
हम भी एक प्रवासी भारतीय बने और फिर हमें , ' अप्रवासी भारतीय ' का दर्जा मिला !

न्यू जर्सी, प्रान्त में भी कुछ समय रुके - होबोकन शहर के पास समुद्र है और दूसरी ओर मेन्हात्टन की
गगनचुम्बी विशाल अट्टालिकाएं , बिखरी दीखलाई देतीं हैं .
वहां २ महीने बिताये फिर , पेंस्लेविनीया प्रांत की राजधानी हेरीसबर्ग में कुछ वर्ष रहे
( जहां मेरे बच्चे स्कूल में पढ़ते रहे )
बिटिया सिंदुर लोस - एंजिलिस पढाई करने ,( आगे की शिक्षा लेने ) चली गयी
तब बेटे सोपान को लेकर हम ओहायो प्रांत के सीनसीनाटी शहर में स्थायी हुए --
अब सोपान भी लोस - एंजिलिस में कार्यरत है -
हमारे समधी , केलीफोर्निया से सटे एरीजोना प्रांत में कई बरसों से रहते हैं
वहां भी उनसे मिलने गये -- और अब फिर ओहायो लौट आये हैं -

केलिफोर्निया में जन्मे प्रमुख व्यक्तियों की सूची :
पहले भी केलिफोर्निया की यात्राएं हुईं हैं -
उनके बारे में मैं भी लिखा है - देखिएगा --

लोस एंजिलिस शहर :


" अनफोर्गेटेबल "

गेटी म्युझीयम, केलीफोर्नीया प्राँत :


14 comments:

  1. लावण्या जी,
    कैलिफोर्निया की अच्छी जानकारी के लिए आभार. इस प्रदेश से आपके लगाव को समझा जा सकता है.
    लगता है यात्राएं संपन्न करके आप लोग घर वापस आ गए हैं.

    ReplyDelete
  2. वाह, शानदार पोस्ट। इस पोस्ट के बारे में हम कहेंगे - यूरेका!

    ReplyDelete
  3. bahut sundar chitr aur jankari !

    ReplyDelete
  4. आपके साथ कैलिफोर्निया घूमना अच्छा रहा। कई नई बातें जानीं, यूरेका मार्का!!! दीपकजी की शानदार शख्सियत का एक और अंदाज़ देखा। आपकी तस्वीर जिस कोण और पृष्ठभूमि में खींची गई है, लगता है हिन्दुस्तान के ही पश्चिमी तटीय क्षेत्र की है।

    बढ़िया पोस्ट।

    ReplyDelete
  5. रोचक जानकारी भरी पोस्ट.

    ReplyDelete
  6. Lavanya Di

    Great post with great info and pic.

    -Harshad Jangla
    Atlanta, USA

    ReplyDelete
  7. Bahut badhiya jaankari
    Padhkar mazaa aaya.

    California is also knwn fr it higher education.

    ReplyDelete
  8. LAVANYA JEE ,CHITRON KE SAATH
    CALIFORNIA KEE JAANKAAREE DEKAR
    AAPNE MERE GYAAN KO BADHAAKAR
    MUJH PAR JO UPKAAR KIYA HAI USKE
    LIYE MAIN AAPKAA AABHAAREE HOON.
    BAHUT KHOOB.MUJHE TO AAP KAVIYITRI
    KE SAATH -SATH BHOOGOL KEE ACHCHHEE
    PROFESSOR LAGTEE HAIN.

    ReplyDelete
  9. अरे वाह दीदी साहिब आप तो बहुत घूम घाम कर लोटी हैं । और कंवर साहब को भी पहली बार देखा है । ये उनका ताजा फोटो है या पुराना है । यदि ताजा है तो फिर तो मानना पड़ेगा कि कंवर साहब तो एकदम स्ल्मि हैं । आपके संस्‍मरण लिखने की एक अलग ही शैली है । अभी पिछले दिनों आदरणीया पद्मा सचदेव जी से बात हो रही थी तो उनसे भी मैंने आपका जिक्र किया था कि आपके संस्‍मरण मुझे बहुत पसंद आते हैं । दीदी साहिब आप अपने संस्‍मरणों को अब पुस्‍तक की शक्‍ल देना प्रारंभ कर दीजिये । आपके पास तो खजाना है । यात्रा के और फोटो दिखाइयेगा ।

    ReplyDelete
  10. अच्छा लगा लावण्या जी इतनी सारी नयी जानकारी पढ़कर ,नदी का फोटो वाकई खुबसूरत हैं

    ReplyDelete
  11. केलीफोर्नीया प्रांत पर जानकारी विस्तृत है और संस्मरण भी रोचक हैं...
    ऐसे ही सैर करती रहें आप और हमें भी करवाती रहें.

    ReplyDelete
  12. केलीफोर्नीया प्रांत की राजधानी सेक्रीमंटो है यह नहीं मालूम था. आजकल हमारा भतीजा वहां doctorate कर रहा है. भांजी फिनिक्स में रहती है. कभी जाने का प्रयास नहीं किया. कनाडा के वन्कौवेर से ही लौट आये थे. बहुत सुन्दर चित्रों सहित इस जानकारी के लिए आभार.

    ReplyDelete
  13. लावण्‍या जी, केलिफोर्निया की जानकारी देने का आभार। मैं अभी 4 मई से वहीं हूँ। पहले भी इस शहर को देखा है , इस बार भी और अधिक देखने का अवसर मिलेगा।

    ReplyDelete