Sunday, November 18, 2007

Ll`adro = यार्ड्रो / ये क्या है ? जानना चाहेँगेँ आप ?

First LL`adro GANESH

Bansuri Ganesh ji
Radha KrishnaBal Krishna
LL`adro LAXMI Devi
ल्लार्दो = यार्द्रो ये क्या है ? जानना चाहेँगेँ आप ?
जी हाँ , अँग्रेज़ी अक्षर कई बार, इस तरह लिखे जाते हैँ कि जिससे उन्हेँ बोलते वक्त,
कुछ जगहोँ पे, दूसरी ध्वनि से बोला जाता है .Or they r "silent "
.सबसे प्रसिध्ध शब्द है KNIFE = नाइफ या छुरा या छुरी ,जिसके स्पेलीँग मेँ, सबसे आगे, "क्" आता है -
NO - "नो " एनओ भी लिखा जाता है और " केएनओ " = नो का मतलब होता है,पता करना या पता होना .....इत्यादी ..

अब ज्यादा विस्तार से, उपर दीये गये लिन्क पर पढ लेँ .

तो हम इस लार्डो जैसे शब्द के बारे मेँ " KNOW " केएनओ " करेँ ? :-)
In short, "LL`adro pieces are
"Collectors' Item + they are decorative, porceleain Figurines


स्पेन देश के,अल्मासेरा कस्बे मेँ जो खेती प्रधान है उसके वेलेँसीया प्राँत मेँ,पूर्वी मेडीटरेरीयन समुद्र के किनारे, २ भाइयोँ ने जिनके नाम थ जुआन जोस व वीन्सान्ज़ेउन्होँने,चित्रकला तथा शिल्पकला सीखकर, अपने उज्ज्वल भविष्य को हासिल करने के हेतु से,
मूरीश किस्म की भट्टी, उनके माता, पिता के घर के अहाते मेँ ही बनवा कर,
१९५० मेँ इस कारखाने की नीँव रखी थी ---

( ज्यादा विस्तार से, लिन्क पर पढ लेँ )


Lladro, the renowned porcelain company that entered the Indian market with its Ganesha idol at Rs 64,000 has resale value of nearly Rs 300,000 today.



5 comments:

Harshad Jangla said...

Lavanyaji

Very informative/interesting article with beautiful pictures of Ganeshji. Thanx.

उन्मुक्त said...

इस टिप्पणी के लिये माफी चाहूंगा।
आप सामग्री को centre align करके क्यों लिखती हैं। इससे पढ़ने वालों को, कम से कम मुझे, मुश्किल होती है। इसे left align करके लिखें। कुछ खास हो तो उसे centre align करें।

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...

Thank you Harshad bhai, for your kind comments.
I also like the GANESH ji Pic.s.

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...

उन्मुक्त जी आपने ये बात बतलाई है " to write with left alligned instead of center aligned format " ..
अब से ऐसा ही करूंगी ताकि आपको असुविधा न हो जो पहले कष्ट हुआ उसके लिए खेद है.

-- लावण्या

Lladro from Spain Montinas said...

Please update our link http://lladro.stores.yahoo.net/willtocreate.html to http://www.lladrofromspain.com/willtocreate.html (our old domain will be offline soon). Thank you very much.