Sunday, June 1, 2008

हिन्दी ब्लॉग जगत के साथियों के प्रति ...

ब्लॉग - लेखन , मेरी नज़र मेँ मन से मन को जोडनेवाली एक "पुलिया" या ब्रीज है - आज कुछ हिन्दी ब्लोग जगत के जगमगाते सितारोँ , नक्षत्रोँ, ताराओँ, निहारिकाएँ एवम उल्काओँ को मेरे स्नेह स्मरणाँजलि देते हुए, दो शब्द - कृपया आपका नाम देखेँ ;-) अगर कुछ नाम रह गये हैँ तो अग्रिम्, क्षमा प्रार्थना सहित्,
- लावण्या
( Please click on the high lighted colors to reach the Web - site -- The process of "up dating is still an on going process -- hope you bear for the time & effort & do please feel free to remind me if I've left a name that should be part of this HONOR LIST -- I want to include all : )
सुणॊ सा म्हारी बात
अरे घास री रॊटी ही जद
बन बिलावड़ॊ ले भाग्यॊ
नानॊ सॊ अमरयॊ चीख पड्यॊ
राणा रॊ सॊयॊ दुख जागॊ

धरती रा सूरज राणे प्रताप री
बातां सुणवा वाते
भणता रेवॊ बांचॊ यॊ
मारॊ
ब्लॊग
2) पंगेबाज हिन्दी का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला ब्लाग है और वे सर्वश्रेष्ठ ब्लागर हैं।
रचनाकार : Raviratlami , देसी पंडित / ई-स्वामी ,
"कुश की कलम" भी है और, कॉफी विद कुश भी है
सृजन-सम्मान काकेश की कतरनें. : काकेश , अनवरत
दिनेशराय द्विवेदी जी , Neeraj Rohilla ji , http://unmukt-hindi.blogspot.com/ -- maithily ji , भुवनेश शर्मा , mahashakti , Arun Aditya , Sanjeet Tripathi , Ghost Buster , अभिषेक ओझा , मेरे अंचल की कहावतें गिरीश बिल्लोरे 'मुकुल' , अनहद नाद , Valley of Truth : उमाशंकर सिंह , हरी मिर्च / /प्रेम ही सत्य है / ( minaxi ji ) टूटी हुई बिखरी हुई/ ( irfan bhai ), / दस्तक/चोखेर बाली/ -- रोज - रोज ... Rose
अरूणा राय --
प्रियंकर -- Pretty woman rakhshanda , स्पन्दन : बेजी ,Meri Katputliyaan -- प्रत्यक्षा -- नंदिनी - पसंद - प्रेमलता पांडे --
नंदिनी , kuch ehsaas : पल्लवी त्रिवेदी , यादों की संचिका: ... : Lovely kumari ,
मातील्दा : शायदा, वंदे मातरम ! -आशीष कुमार 'अंशु' की "बतकही"
मनीषा पांडेय बेदखल की डायरी, / चोखेर बाली/ : ( All Members ) सुजाता , नीलिमा जी ,Neelima sukhija arora , अनिता जी - anitakumar , /कुछ हम कहें / रजनी व अनूप भार्गव , पुर्णिमा बर्मन जी, मानोशी, विजयेन्द्र व सँगीता विज, ityaaadee == INDRADHANUSH/इंद्रधनुष : आर. अनुराधा , पराया देश -- उत्तरांचल -- hIndi Blog: हिन्दी ब्लॉग : RC Mishra --

राज भाटिय़ा जी , महाजाल पर सुरेश चिपलूनकर (Suresh Chiplunkar)
chhammakchhallo kahis : विभा रानी जी , Ila's world, in and out
जोगलिखी : संजय बेंगाणी जी , कस्‍बा : ravish kumar , Jitu जी -- हाशिया / अनामदास / मोहल्ला /आवारा बंजारा/
काव्य Kunj : Suresh Chandra Gupta -- Jog Likhee , chavanni chap - पंकज अवधिया Pankaj Oudhia , हरिहर झा , साईब्लाग [sciblog] अरविंद मिश्रा जी ,
डॉ दुर्गाप्रसाद अग्रवाल --
डॉ. चन्द्रकुमार जैन : डॉ . चंद्र कुमार जैन
सुबीर संवाद सेवा म प्र : पंकज सुबीर , ठुमरी
vimal वर्मा जी , हिन्दुस्तानी की डायरी/
मेरी छोटी सी दुनिया - दिल का दर्पण - परावर्तन
मोहिन्दर कुमार , सफर - राजीव रंजन प्रसाद : राजीव रंजन प्रसाद सारथी : शास्त्री जेसी फिलिप , स्वाति : रेगिस्तान में पड़ रही है बर्फ : स्वाति -- उडन तश्तरी .... उड़न तश्तरी , DIL KI BAT डॉ अनुराग आर्य , अर्बुदा , गीत सुनहरे : कवि कुलवंत जी -- नारी : रचना जी -- Chayachitrakar - छायाचित्रकार (1) : सुनील दीपक जी , गीत कलश : राकेश खंडेलवाल जी , बाल किशन : बाल किशन का ब्लॉग
समाजवादी जनपरिषद : अफ़लातून जी के २ जाल घर - ये है आगाज़ -- http://surabesura.blogspot.com/2008/06/blog-post.html
आज़ाद लब : विजयशंकर चतुर्वेदी , मीडिया डाक्टर डॉ .परवीन चोपडा ,समयचक्र
महेंद्र मिश्रा जी , निर्मल - आनन्द सृजनशिल्पी विनय - पत्रिका जो न कह सके
घुघूती बासूती , एक शाम मेरे नाम , कबाड़खाना : अशोक पांडे जी
अज़दक अनहद-नाद शैशव यही है वह जगह एक हिंदुस्तानी की डायरी
शिवकुमार मिश्र और ज्ञानदत्त पाण्डेय का ब्लॉग : शिव कुमार मिश्रा जी --
ज्ञान भाई साहब ने बडे मुद्दे की बात छेडी है : टिप्पणीयोँ के बारे मेँ ?
"ब्लोग - लेखन" स्वाँत; सुखाय तो है ही, " फुरसतिया " ... जैसा अनुप शुक्ला जी ने कहा था , ये प्रक्रिया कुछेक अँश तक, " आत्म मुग्धता" लिये भी है शायद पर , उस के परे भी बहुत अधिक है .... आपके क्या विचार हैँ ? टिप्पणीयोँ के बारे मेँ ?
अजित भाई साहब का जाल घर, " शब्दों का सफर" एक ऐसा पड़ाव है जहां सभी ब्लोगर बंधु अवश्य , रुकना पसंद करते हैं ! उनका प्रयास " बकलमखुद - खास पेशकश " एक नूतनशृँखला रहेगी --- bhttp://shabdavali.blogspot.com/2008/05/blog-post_10.html
कई ऐसे भी साथी हैं जो अपनी प्रतिभा और शौखblogspot।com/2008/05/blog-post_31.html"> या हॉबी , हमारे साथ बाँटते हैं ...जैसे "अल्पना जी " अच्छी कोशिष और मधुर आवाज़ ..
पारुल चाँद ..पुखराज का ......कंचल सिंह चौहान, ह्रदय गवाक्ष

यूनुस ख़ान का हिंदी ब्लॉग : रेडियो वाणी ----yunus khan ka hindi blog RADIOVANI : यूनुस भाई की मेहनत और सँगीत प्रेमियोँ के लिये तोहफा है :)

http://mahaphil.blogspot.com/2008/05/blog-post_31.html
..ये सागर नाहर भाइस्सा का संगीत के प्रति जुनून दर्शाता शानदार जाल घर है ..हिन्दी ब्लॉग जगत के लिए , अविस्मरणीय रहेगा ... ।
सँजय भाई का उम्दा प्रयास है -- संजय पटेल ji ki joglikhi !!
जाल -घर , सच्चे व दुर्लभ सँगीत प्रेमी तथा सँगीत के अज़ीम फनकारोँ की" दर्शनावली " = ( hall of fame) बनता जा रहा है ! उपर से, आपकी पैनी नज़र से , सँगीत पर लिखी गयीँ बातेँ, ट्रीवीया,( trivia) + नोस्टेल्जीया,( nostalgia ) etcetc कुल मिलाकर, हिन्दी ब्लोग इतिहास मेँ आप, बडे मार्के के पन्ने दाखिल करने का महत्त्वपूर्ण काम कर रहे हैँ - अत: आपको, सच्चे मन से, "साधुवाद " कहती हूँ !

एक बारी ममता जी ने अपने बेटोँ की स्कूली शिक्षा पे भी लिखा था जेनरेशन गैप पे भी लिखा था -- देखिये --


जिसे श्री आलोक पुराणिक जी ने टीचर की नज़र से, परखा और रखा है , कयी गम्भीर मुद्दे उठाये हैँ इस मेँ ! आप अवश्य देखेँ ये पोस्ट .. आलोक पुराणिक ....

ज्ञान भाई साहब का ये , मस्ट-रीड रिकमण्डेशन - एक टीचर की डायरी -- (इसमें कुछ भी अगड़म-बगड़म नहीं है। :) --

और भी कयी सारे हिन्दी ब्लोग है जिन्हे पढ़कर , बहुत कुछ सिखा व जान पायी हूँ -- आप लोग लिखते रहियेगा , आपके प्रयासोँ के लिये, सच्चे मन से आभारी हूँ -

-- लावण्या

33 comments:

बालकिशन said...

सबसे पहले तो इस नाचीज को याद करने के लिए शुक्रिया.
पंगेबाज अरुण का नाम शायद छुट गया है.
बहुत अच्छा प्रयास.
बधाई.

Udan Tashtari said...

ऐसे ही स्नेह बनाये रखिये.

Anonymous said...

याद करने के लिए शुक्रिया.
स्नेह बनाये रखिये

विजयशंकर चतुर्वेदी said...

लावण्याजी, नाम लेने के लिए किन शब्दों में शुक्रिया अदा करूं! बस शुक्रिया!

Gyan Dutt Pandey said...

आप तो सभी को बहुत हाई रेट कर रही हैं। और सभी है ही प्रिय चरित्र!

Unknown said...

Respected mam
apka blog dekhakar mujhe ek SATYA ka gyan ho gaya ki insaan ko mugalte main jeene ki jaroorat nahin hai
mere sath kuchh esa hi tha magar apki list main naam nahin dekha to heisiyat samajh main aa gayi
www.scam24inhindi.blogspot.com

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...

Ramlalji,
Irfan bhai ki "Tooti -Footi" --
Mahavir ji (U.K.)
divyabh , aise kayee priya aur adarniya Saathiyon ke naam reh gaye hain - Unka lika bhee humesha dekhti hoon , per unka naam bhee reh gaya hai -
Future mei ek aur lambee list banayee jayegee - aapka Blog abhee tak dekha nahee hai -
Dekh ker avashya "list ko Up date " kerti rahoongi -

Hope you don't feel I had any ulterior motives.
aur,
Ye bhee maine likha hee hai --
" अगर कुछ नाम रह गये हैँ तो अग्रिम्, क्षमा प्रार्थना सहित्,"
- लावण्या

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...

Bal Kishan ji,
Aroon bhai ko bhee add kerna reh gaya hai -
Up date ker doongi ees list ko - Ye bhee eesiliye likha hai --
अगर कुछ नाम रह गये हैँ तो अग्रिम्, क्षमा प्रार्थना सहित्,


- लावण्या

बाल भवन जबलपुर said...

जितना भी कहा अच्छे को अच्छा कहा...ये कहने के लिए धन्य वाद
जो अच्छे होके चर्चा में छूट गए वे समझदार हैं,सोचतें होंगे की कम-अज-कम,आपने भदेसियों,आतंक वादियों को अंकित नहीं किया.
मेरी बधाइयां स्वीकारिए

बाल भवन जबलपुर said...

अब एक सचाई सामने लाना ज़रूरी हैं कि हिंद-युग्म भी अच्छा परफोर्म कर रहा हैं,

दिनेशराय द्विवेदी said...

आप ने खूब संजोया है सभी को। जैसे सब किसी बड़ी दावत में मिल रहे हों। इस चिट्ठाकार दावत के लिए आप को बधाई। इच्छा है सब ऐसे ही एक बार प्रत्यक्ष मिल जाएँ।

मीनाक्षी said...

lavanya ji, aapka prem hi satay hai jise aaj hi nahi dekha, bahut pahele se hi anubhav kiya hai....
diwaidi ji ne hamare man ki baat keh di... yakeen ho aur milne ka bhaav pakkaa ho to aisa ek din sambhav bhi ho jaayega.

अजित वडनेरकर said...

शुक्रिया लावण्यादी,
आपने तो पूरी बिनाका गीतमाला रच दी ब्लागजगत की। सचमुच, ब्लागजगत को मैने एक ऐसी दुनिया की तरह महसूस किया है जहां आसानी से समान विचारों वाले लोग भी मिलते हैं तो आपसे उलझने को तैयार लोग भी। और ये दोनों ही स्थितियां मुझे प्रिय हैं। बस, इसके बीच में पाखंड, छद्मबुद्धिवाद और गाली गलोज जब आती है तो कसैला सा लगता है।
हां, पंगेबाज छूटे कहां ? वे तो पहली पंक्ति में मौजूद हैं न !!

कुश said...

बहुत बढ़िया प्रयास.. आपकी मेहनत सॉफ झलक रही है.. बधाई स्वीकार करे..

Arun Arora said...

इस माला मे मेरा नाम ? कही कुछ गडबड है जी, मुझे तो यकीन नही हो रहा , कही आपने कल कोई पंगा ना खडा करे सोच कर तो नही जोड दिया ?
आप कतई चिंता ना करे , हमारे पंगो की लिस्ट मे आपका नाम कतई नही है जी :)
धन्यवाद जी इज्जत अफ़जाई का शुक्रिया, आगे भि ऐसा ही स्नेह बनाये रखे

संजय बेंगाणी said...

सभी को समेट लिया. क्या बात है! अब कोई दावत का निमंत्रण भी भेजें :) तो मजे हो जायें :)

समयचक्र said...

स्नेह बनाये रखिये

डॉ .अनुराग said...

आमीन....आपने अपना नाम तो डाला नही.......

Abhishek Ojha said...

इन नामों में शामिल होने लायक नहीं मानता अपने आपको... फिर भी आपने शामिल किया. आपकी मेहनत आपका स्नेह झलका रही है... बहुत-बहुत धन्यवाद.

Ghost Buster said...

बहुत मिठास है इस पोस्ट में. सचमुच एक परिवार सा बन गया लगता है.

RC Mishra said...

बहुत अच्छा लगा ऐसे ही स्नेह बनाये रखियेगा,
धन्यवाद।

रंजू भाटिया said...

एक परिवार सा ही जुडाव महसूस होता है हर ब्लॉग को पढ़ते हुए जैसे कि किसी परिवार के सदस्य कि बात सुनते हैं हम लोग ..बहुत अच्छा लगा यूं आज सबको एक साथ देख के ...आपकी मेहनत तारीफे काबिल है लावण्या जी शुक्रिया आपका .

Sanjeet Tripathi said...

शुक्रिया याद रखने के लिए!
स्नेह बनाए रखें

आशीष कुमार 'अंशु' said...

एक नाम तो रह ही गया, द ग्रेट ब्लॉगर .....? का.

आशीष कुमार 'अंशु' said...

पहचान कौन?


हा हा हा हा हा

Yunus Khan said...

ओह लावण्‍या जी आप तो परिवार के किसी बड़े सदस्‍य की तरह हैं । आर्शीवाद पाकर अच्‍छा लगता है । हम तो संगीत के जुनूनी हैं । पंडित नरेंद्र शर्मा के परिवार की परंपरा को आप आगे बढ़ा रही हैं । नमन है । आज ही सत्‍यम शिवम सुंदरम सुन रहा था । क्‍या रचना क्‍या संगीत वाह ।

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...

आप सब आये .....और आत्मीयता से ,
मेरे लिखे को परखा और अपने भाव यहाँ रखे .
उसके लिये, शुक्रिया . और हाँ "दावत" ईश्वर करेँगे तो जल्द ही हो जायेगी ..सचवाली !:-))
-- स -- स्नेह
-- लावण्या

सागर नाहर said...

धन्यवाद लावण्या जी
बढ़िया जानकारी दी आपने और मुझे भी याद किया। संगीत के प्रति मेरी दीवानगी वास्तव में कई बार पागलपन की हद तक पहुंच जाती है।
आदरणीय पापाजी नरेन्द्रशर्मा जी के गीत बहुत जल्द महफिल में सुनवाने वाला हूँ।
:)

उन्मुक्त said...

याद रखने के लिये शुक्रिया

आशीष कुमार 'अंशु' said...

अपनी पैरवी करके नाम जुड़वाने का मेरा किस्सा किसी ब्लॉगर के हाथ चढ़ गया लावण्या जी तो सच में बतकही हो जाएगी.
हा हा हा हा हा

खैर आपने द ग्रेट ब्लॉगर की प्रतिभा को पहचाना ... आभार

हा हा हा हा हा

ghughutibasuti said...

याद रखने के लिए धन्यवाद। न जाने आपने इसे तैयार करने में कितनी मेहनत की होगी।
घुघूती बासूती

L.Goswami said...

aascharaya hai aap mujhe bhi padhtin hain.dhanyawad aapko mujh nachij ko yad rakhne ke liye.

प्रवीण त्रिवेदी said...

आप ने खूब संजोया है सभी को!!!
बहुत बढ़िया प्रयास..!!!
शुक्रिया!!!