Wednesday, December 31, 2008

स्वागत नव वर्ष, है अपार हर्ष, है अपार हर्ष !

स्वागत नव वर्ष, है अपार हर्ष , है अपार हर्ष !

बीते
दुख भरी निशा , प्रात : हो प्रतीत,
जन
जन के भग्न ह्र्दय, होँ पुनः पुनीत

स्वागत नव वर्ष, है अपार हर्ष, है अपार हर्ष !
भेद कर तिमिराँचल फैले आलोकवरण,
भावी का स्वप्न जिये, हो धरा सुरभित

स्वागत नव वर्ष, है अपार हर्ष, है अपार हर्ष !

कोटी जन मनोकामना, हो पुनः विस्तिर्ण,
निर्मल मन शीतल हो , प्रेमानँद प्रमुदित

स्वागत नव वर्ष, है अपार हर्ष, है अपार हर्ष !

ज्योति कण फहरा दो, सुख स्वर्णिम बिखरा दो,
है भावना पुनीत, सदा कृपा करेँ ईश

स्वागत नव वर्ष, है अपार हर्ष, है अपार हर्ष !
*****
- लावण्या
राष्ट्रकवि श्रध्धेय दीनकर जी की डायरी से सँस्मरण :
अक्तूबर २००८ विश्वा अँतराष्ट्रीय हिन्दी पत्रिका उत्तर अमरीकी हिन्दी सँस्था मेँ प्रकाशित दीनकर जी एवँ आचार्य हज़ारी प्रसाद जन्म शताब्दी विशेषाँक से
गणितज्ञ समझते हैँ कि देश और काल , ये बिँदुओँ और क्षणोँसे बने हैँ, किँतु उनका गुण सातत्य है, जो केवल अनुभव किया जा सकता है।
देश की अपेक्षा काल अधिक सूक्ष्म है देश की धारणा फिर भी स्थूल लगती है क्योँकि देश बाहर है काल की धारणा सूक्ष्म है क्योँकि वह मानसिक है समय की सीधी और त्वरित अनुभूति जो मन मेँ होती है, वह
भीतरी अनुभूति है।
एक सामाजिक या सार्वजनिक काल है, जो उस काल से भिन्न है,
जिसका अनुभव हमेँ मन के भीतर होता है,
आगस्टीनने कहा था,
" समय क्या है यह मैँ जानता हूँ, किँतु, कोई समझाने को कहे,
तो कहूँगा, मुझे मालूम नहीँ है "
काल का हमारा दैनिक ज्ञान लचीला है
सुख उसे छोटा बनाता है, दुख उसे लँबा कर देता है
कभी एक घँटा पचास घँटोँ के बराबर होता है, कभी एक घँटा क्षण भर मेँ खतम हो जाता है ।
बाहर की घडी और भीतर की घडी बराबर एक साथ नहीँ चलती ।
हमारे मन की अवस्था काल को छोटा या बडा बना देती है ।-
काल की अनुभूति हमेँ सतत प्रवाह के रुप मेँ होती है । लेकिन
भौतिकी काल के सातत्य से काम नहीँ लेती, वह उसे बिँदुओँ मेँ बाँटती है
सँभव है, देश और काल , भौतिकी मेँ दोनोँ कभी परमाणु निर्मित घोषित कर दिये जायँ । मगर हमारा मन काल के सातत्य को ही मानता है ।
काल की तुलना नदी और समुद्र से
- समुद्र बाहरी काल, नदी भीतरी काल -
नदी हमारे भीतर है समुद्र हमारे चारोँ ओर
रहस्यवादी अनुभूति जिस लोक को छूती है, उसमेँ काल नहीँ है ,वह कालातीत है
इलियट ने कहा था,
" काल से ही काल पर विजय होती है "
और
तुलसीदास का दोहा,
" पल निमेष परमानु जुग बरस कलप सर चँड,
भजसि न मन तेहि राम कहँ काल जासु कोदँड !
२९ नवँबर , १९७२ पटना
श्री अरविँद मानते थे कि कवि मनीषी नहीँ होता है ।
लोजिकल थिँकर नहीँ होता है ।
उसका ज्ञान विचारोँ मेँ नहीँ, आत्मा मेँ बसता है कवि वह वीर है, जो समर मेँ गरजता है, वह माता है, जो अपने बेटे के लिये रोती है, वह वृक्ष है, जो तूफान से काँपता है, वह पुष्प है जो सूर्य के प्रकाश मेँ हँसता है।
इन सारी स्थितियोँ को कवि अक्ल से नहीँ समझता, आत्मा से अनुभव करता है । इसीलिये, बुध्धि से लिखी गयी कविताएँ उन कविताओँ से हीन होतीँ हैँ जो सीधे, आत्मा से निकलती है।
- दिनकर

27 comments:

Smart Indian said...

लावण्या जी, आपको, परिजनों और मित्रों को नव वर्ष की अनंत मंगल-कामनाएं!

महावीर said...

आप और आपके परिवार को नव वर्ष की शुभकामनाएं।

Arvind Mishra said...

आपको भी लावण्या जी नववर्ष नए उत्साहों .नए सद्विचारों और उपलब्धियों की सौगात लाये !

नीरज गोस्वामी said...

बहुत खूब....शुक्रिया आपका
नव वर्ष की आप को भी शुभकामनाएं
नीरज

ताऊ रामपुरिया said...

आपको परिवार एवम इष्ट मित्रजनों सहित नये साल की घणी रामराम !

गौतम राजऋषि said...

नया साल बहुत मुबारक हो मैम...
और इस अद्भुत रचना की प्रस्तुती के लिये दिल से धन्यवाद

कंचन सिंह चौहान said...

नये वर्ष की ढेरों शुभकामनाएं...!
और धन्यवाद इस अंश को बाँटने का..!

P.N. Subramanian said...

इस सुंदर रचना से नव वर्ष के स्वागत के लिए आभार. नव वर्ष आपके और आपके परिवार के लिए मंगलमय हो.
http://mallar.wordpress.com

अजित वडनेरकर said...

स्वागत नव वर्ष, है अपार हर्ष, है अपार हर्ष !

आभार लावण्यादी।
आपको और सभी परिजनों को नववर्ष की अनंत शुभकामनाएं....

राज भाटिय़ा said...

दिन कर जी की सुंदर रचना से आप ने नये साल की शुरुआत करवाई, बहुत सुंदर रचना है आप की.

नव वर्ष की आप और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं !!!नया साल आप सब के जीवन मै खुब खुशियां ले कर आये,ओर पुरे विश्चव मै शातिं ले कर आये.
धन्यवाद

मोहन वशिष्‍ठ said...

नया साल 2009 आप सभी के लिए
सुखदायक
धनवर्धक
स्‍वास्‍थ्‍वर्धक
मंगलमय
और प्रगतिशील हो

यही हमारी भगवान से प्रार्थना है

Regard

Gyan Dutt Pandey said...

बहुत सुन्दर!
नववर्षाभिनन्दन!

नितिन | Nitin Vyas said...

आपको, आपके परिवार और मित्रों को नव वर्ष की मंगलकामनायें

Akanksha Yadav said...

नया साल...नया जोश...नई सोच...नई उमंग...नए सपने...आइये इसी सदभावना से नए साल का स्वागत करें !!! नव वर्ष-२००९ की ढेरों मुबारकवाद !!!

Syed Hyderabadi said...

आप को भी नव वर्ष की शुभकामनाएं !
आगस्टीनने का बहुत सुंदर Quote लिखा है आप ने.

Harshad Jangla said...

Lavanya Di
Wonderful beginning of the year with a wonderful blog.
Happy New Year to you and all the members of your family.

-Harshad Jangla
Atlanta, USA

Manoshi Chatterjee मानोशी चटर्जी said...

आपको और पूरे परिवार को बहुत बहुत शुभकामनायें आने वाले साल के लिये लावण्य दी।

मानोशी

डॉ .अनुराग said...

लावण्या जी, आपको, परिजनों और मित्रों को नव वर्ष की अनंत मंगल-कामनाएं!

Alpana Verma said...

शुक्रिया इस अद्भुत रचना की प्रस्तुती के लिये!
आप कॊ ओर आप के परिवार को भी हम सब की ओर से नववर्ष की हार्दिक मंगलकामनाएँ!

Ashok Pandey said...

लावण्‍या दी, आपकी कविता और राष्‍ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की डायरी के संस्‍मरण दोनों आशा और सत्‍प्रेरणा का संचार करनेवाले हैं। नव वर्ष आपके और आपके परिजनों के लिए सुख, समृद्धि और सफलताओं से भरा-पूरा हो, हमारी भी मंगलकामना है।

योगेन्द्र मौदगिल said...

लावण्या जी, आपको, परिजनों और मित्रों को नव वर्ष की अनंत मंगल-कामनाएं!

pallavi trivedi said...

आप और आपके परिवार को नव वर्ष की शुभकामनाएं।

दिलीप कवठेकर said...

स्वागत २००९, और आपको नव वर्ष की ढेरों शुभकामनायें.

दीदी, एक बात कहूं, आप की लेखनी में जो स्निग्धता है, जो तरलता है, उसमें बह जाता है ये मन , और सोचता है,

ये दिल मांगे मोअर...

Abhishek Ojha said...

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें. नोवा की तस्वीर वाली पोस्ट भी बहुत अच्छी लगी.

महेन्द्र मिश्र said...

बढ़िया जानकारी जापानी हाइकू के बारे में जो कुदरत के बारे में कहे जाते है . चित्र बेहद सुंदर है . जानकारीपूर्ण आलेख के लिए आभार.

Kamal said...

आपकी प्रस्तुति पर मेरे उदगार:-

बचपन के पलों की मधुर याद बाकी है,

भीगी पलकों में बंद ख्वाब बाकी है।

संकलित संजोये सनेह-सिक्त चित्रों में,

अतीत की सुधियों का गुणा-भाग बाकी है।

शैलेन्द्र जी के चिर-जीवंत गीतों में,

लता जी के स्वर का मधुर आलाप बाकी है।

प्रतिभाशाली ख्यातिप्राप्त गीतकार पिता से,

बेटी लावण्या का अनुराग बाकी है।

कमल ahutee@gmail.com

Madan Mohan Saxena said...

ख्याल बहुत सुन्दर है और निभाया भी है आपने उस हेतु बधाई
http://madan-saxena.blogspot.in/
http://mmsaxena.blogspot.in/
http://madanmohansaxena.blogspot.in/