Saturday, January 26, 2008

काला रंग चमक उठा !


काले गुलाब का फूल और वायोलेट के फूल की सुगँध से मिश्रित लक्स साबुन अब बाजार मेँ आ गया है -- आप का क्या रुझान है ?
आप सुफेद लक्स, गुलाबी मोती का गुलाब की सुगंध लिए या हरा हमाम , तोतई रंग का लीरील, या आयरिश स्प्रिंग, आसमानी नीला , पीला लक्स , केसरी, बादामी, चंदन की गंध लिए मैसूर साबुन या के कत्थई पीयर्स की पारदर्शक टिकिया या गहरे हरे रंग की खस के इत्तर की सुगंध वाली चौकोर बड़ी , मोती साबुन की टिकिया में से किस रंग का साबुन , इस्लेमाल करना पसंद करेंगें ?
आपका प्रिय साबुन कौन सा है ?

हमने , पहले काले दंत मंजन का उपयोग किया हैं
विको वज्रदंती का लाल मंजन भी खूब यूझ किया है
...पर अब तो , विदेशी , वस्तुएं ही उपयोग में लेते हैं
अब इसे भी इस्तेमाल करके देख लेंगें ....

भारत की आम जनता के लिए उत्पादक
नित नए उत्पादन की इजाद कर रहे हैं

बाजार की पहुंच , भारत के बाहर तक फ़ैली हुई है
मध्यवर्गीय धन खर्चा करने की
क्षमता ,
दिन दूनी रात चौगुनी गति से बढ़ रही है।
फिर, क्यों न नित नये प्रसाधनों को लॉन्च किया जाये ?


http://addshots.blogspot.com/2007/11/lux-black-soap-provocateur.html
आफ्रीका में भी इस तरह का "काला साबन " बना है ....
http://www।inesscents.com/store/product.php?productid=22&cat=3&page=1
इसी बात पे महमूद का सुविख्यात गीत याद आ रहा है, जों हर व्यक्ति इस साबुन को खरीद कर गायेगा ...
"हम काले हैं तो क्या हुआ दिल वाले हैं ! "

8 comments:

Harshad Jangla said...

Lavanyaji
For a moment I thought I was hearing/watching a soap commercial. LOL!! My favorite was Mysore Sandal and Rexona.
Here I am using USA soaps but certainly missing all those soaps.
Nice & interesting blog/pic.
Thanx & rgds.
-Harshad Jangla
Atlanta, USA

Gyan Dutt Pandey said...

शंकर हुसैन का गीत याद आ रहा है - "कहीं एक मासूम नाजुक सी लड़की। बहुत खूबसूरत मगर सांवली सी..."

पारुल "पुखराज" said...

Didi. yahan bahut sardi hai hai,aapney saabuno ki itti lambi list padhayi ki ab nahaney jaana padegaa....post ke liye kahuun to...ITS DIFFERENT.....

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...

पारुल बहना , ठंडे ठंडे पानी से नहाना चाहिए,
गाना आए या ना आए, गाना चाहिए ...आप तो इत्ता सुन्दर गातीं हैं. :)... शुक्रिया ...
i hope "different kind of post " ...means good !

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...

Harshad bhai,
that's a sincere & well thought out response . Thank you so much for stopping by & commenting here.
I stil buy Mysore Sandal Soap here from Desi Grocery stores & I am fond of all kinds of fragrances
rgds,
L

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...

ज्ञान जी ये गाना सुनवाया जाये ...मुझे याद नहीँ आ रहा ...
सादर, स स्नेह,
- लावण्या

mamta said...

काफी रुचिकर तरीके से आपने साबुन का ब्योरा दिया ।
वैसे हम लक्स इस्तेमाल नही करते है ।
देखना है इसके विज्ञापन मे कौन आता है।

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...

ममता जी ,

टिप्पणी के लिए धन्यवाद -

स्नेह,

लावण्या