Saturday, February 16, 2008

आधुनिक विषय पर "पहेलियाँ

हेल्लो भारत !
पृथ्वी की आबादी सीमा के बाहर

मेरी कोशिश - आजकल जो प्रचलित हैं वैसे आधुनिक विषय पर

"पहेलियाँ " बनानेकी ;-) जैसे

(१) एक गोला उठता आगका ले जाता नभ के पार

सोम मॅगल, गुरु, शनिपर हो जाता हूँ, सवार!

बताओ मैँ, कौन हूँ ?

उत्तर: रोकेट ! [ अँतरिक्ष यान ]
२ ) नित नूतन परिधान पहन कर

इठलाती ,बलखाती रेम्प पर ,

झूठी हँसी, झलकाती घूमुँ ,मैँ,

फ्लेश बल्ब के सुहाने सँग!
बताओ मैँ, कौन हूँ

उत्तर: फेशन मोडल
( ३)
है खिडकी खुलती शान से,

जिसका विश्व्यव्यापी व्यवहार,

न टिकट लगे, ना डाकिया
एक खत हो जाता उस पार !
बताओ मैँ, कौन हूँ ?
उत्तर: ई ~ मेल :)
लावण्या

5 comments:

Gyan Dutt Pandey said...

१. जीरॉक्स ने बर्मा को अलग दिखा दिया। यह नहीं जमा।
२. यह पृथ्वी से टपकती जनसंख्या तो अद्भुत है!

mamta said...

ये शुरुआत अच्छी है पहेली बूझने की।
अगर बुरा ना माने तो उत्तर बिल्कुल नीचे लिखे जिससे पढने वाले भी कुछ जवाब बूझ सके।

SahityaShilpi said...

पहेलियाँ पसंद आयीं.

- अजय यादव
http://merekavimitra.blogspot.com/
http://ajayyadavace.blogspot.com/
http://intermittent-thoughts.blogspot.com/

Harshad Jangla said...

Nice and interesting. Something new.

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...

Thank you ,
Gyan bhai sahab,
Mamta ji ,
Ajay bhai
&
Harshad bhai --
चलिए, मेरा प्रयास ,
पसंद आया !
मुझे खुशी हुई --