Tuesday, April 24, 2012

एरीजोना प्रांत, फीनीक्स शहर , मेरी यात्रा का प्रथम पडाव

ॐ 
बहुत दिनों बाद आज पुन: ब्लॉग लिख रही हूँ ..
आज , साल २०१२ , अप्रैल की २४ तारीख है और अक्षय तृतीया का पवित्र दिवस है 
 मेरी पिछले माह की यात्राओं के बारे में आपको अवगत करवाते हुए कुछ नई जानकारियाँ बतलाना चाहती   हूँ . 
मेरी यात्रा का प्रथम पडाव था फीनीक्स शहर जो ,  अमरीका के दक्षिण - पश्चिम भूभाग में , एरीजोना प्रांत में ,
 ' सोनोरन ' नामक मरुभूमि में  आबाद है .  

Flag ऑफ़ अरिजोना -- > 
Flag of Arizona.svg

 मुख्यत: कृषि प्रधान समाज और संस्कृति का प्राचीन नाम जो इस भूभाग पर आबाद था वह ' होहोकम ' कहलाता था . आज  होहोकम संस्कृति के वंशज ' पीमा ' ; कहलाते हैं 
जो प्राचीन काल में , सोबाएपुरी समाज कहलाता था .
 होहोकम जाति अगावे नामक कैक्टस , कपास , तमाकू , मक्का , बीन्ज़, व कद्दू इत्यादी उगाते थे - 
फीनीक्स भारतीय गरुड पक्षी की तरह पौराणिक कथाओं में विश्व के हर देश की कथाओं से जुडा हुआ दिव्य प्राणी है 
कहते हैं कि , ५०० वर्ष पूर्ण होने पर सुगन्धित द्रव्यों की अग्नि सुलगाकर फीनीक्स पक्षी अग्नि प्रवेश करता है और उसी अग्नि में स्वर्णिम अंड - कोष से एक नया फीनीक्स पक्षी प्रकट हो जाता है और प्राचीन लुप्त हो जाता है ..
चीन, जापान, कोरिया , पर्शिया , रशिया , ग्रीस , यूरोपीय राज्यों में इस चमत्कारी फीनीक्स पक्षी का उल्लेख है 
The Fenghuang (Chinese Phoenix) at the Summer PalaceBeijing, China
 China, the phoenix is called thebusiniao (不死鳥; literally "immortal bird"). -- ---------------------------------------------------------------------------------------> 
फीनीक्स शहर तथा एरीजोना प्रांत की जानकारी के लिए देखे 
१ ) सीटी ऑफ़ फीनीक्स - पहाड़ियों से घिरा हुआ है जिसे ' वेली ऑफ़ सन ' भी कहते हैं और तापमान सालभर  उष्ण रहता  है 
Midtown Phoenix skyline, looking north up Central Avenue
http://en.wikipedia.org/wiki/Phoenix,_Arizona
 २ ) http://az.gov/
- लावण्या 

Citrus Trees of Arizona

12 comments:

प्रवीण पाण्डेय said...

रोचक कथा।

P.N. Subramanian said...

फिनिक्स शहर आर पक्षी दोनों की अछि जानकारी मिली. कहते हैं वहां सेव भी उत्पन्न होता है. मेरे भांजी के घर है. कोई ख़ास प्रजाति होगी.

aryasamajmarriageinaryasamajmandir said...
This comment has been removed by the author.
aryasamajmarriageinaryasamajmandir said...
This comment has been removed by a blog administrator.
aryasamajmarriageinaryasamajmandir said...
This comment has been removed by the author.
अजित गुप्ता का कोना said...

ज्ञानवर्द्धक जानकारी है।

Rakesh Kumar said...

स्मार्ट इंडियन जी के ब्लॉग पर आपके बारे में जानकर
अच्छा लगा.आपकी प्रस्तुति में सुन्दर जानकारी और
अनुपम लावण्य है.मई में अमेरिका वेस्टर्न कोस्ट और
ओरलन्डो घुमने का प्रोग्राम है.मेरा बेटा न्यूयॉर्क में रह रहा है.
अमेरिका बड़ा देश है,जिसके बारे में जानकारी की जिज्ञाषा रहती है.आप के ब्लॉग पर अच्छी जानकारी मिली.

आभार.

मेरे ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है.

Avinash Chandra said...

रोचक!

Asha Joglekar said...

वाह जाना पडेगा एरिझोना ।

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

रोचक प्रस्तुतीकरण

सदा said...

रोचकता लिए उत्‍कृष्‍ट प्रस्‍तुति।

मुकेश पाण्डेय चन्दन said...

sundar jaankari !